Panipat News: डेयरी में घुस चोट मारने के मामले में चौथे आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण
पानीपत। किला थाना पुलिस क्षेत्र में डेयरी में घुसकर युवक को गंडासी व डंडों से गंभीर चोट मारने के मामले में साढे चार महीने से पुलिस पकड़ से दूर चौथे आरोपी ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस आरोपी की धरपकड़ के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी।थाना किला प्रभारी नीरज ने बताया कि पुलिस ने न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को कोर्ट से गिरफ्तार कर आरोपी महादेव कॉलोनी के रामप्रसाद उर्फ राम ने पूछताछ की। आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने तीन साथी आरोपियों अश्वनी, सन्नी व आशु उर्फ अश्वनी के साथ मिलकर रंजिशन चोट मारने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। थाना किला क्षेत्र में महादेव कॉलोनी के राजकुमार ने शिकायत दी थी। उन्होंने बताया था कि वह नशा मुक्त समाज सुधार समिति का प्रधान है। छह जुलाई की शाम करीब पांच बजे वह डेरी में पशुओं का चारा कर रहा था। तभी आशु उर्फ अश्वनी, राम, लखन, सागर, सन्नी व आशु डंडे व गंडासी से लैस होकर डेरी में आए। आरोपी राम व आशु ने पकड़ कर उसके सिर पर गंडासी से वार किए अन्य आरोपियों ने उसे पकड़े रखा। आरोपियों ने गंभीर चोट मारकर उसकी जेब से 3100 रुपये लूट लिए। वह जोर से चिल्लाया तो भाई मनवीर व सुशील आवाज सुनकर मौके पर आए। आरोपी उन्हें आते देख मौके से भाग गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 06:06 IST
Panipat News: डेयरी में घुस चोट मारने के मामले में चौथे आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण #FourthAccusedSurrendersInCourtInCaseOfBreakingIntoDairy #SubahSamachar
