Mandi News: विदेश भेजने का सपना दिखा कर चार युवाओं से ठगी

सुंदरनगर (मंडी)। विदेश में नौकरी का सपना दिखाकर शातिरों ने सुंदरनगर के चार युवाओं को ठगी का शिकार बनाया है। चंडीगढ़ से आकर कनाडा की बंद पड़ी कंपनी के चेक थमा कर युवाओं से शातिरों ने धोखाधड़ी को अंजाम दिया। ठगी का शिकार युवाओं ने सुंदरनगर पुलिस में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। सुंदरनगर की ग्राम पंचायत जडोल के निवासी लालमन, खेम राज, सुनील कुमार और मस्त राम ने बताया कि चंडीगढ़ से आकर कुछ लोगों ने विदेश में नौकरी दिलाने की बात कर सुनहरे सपने दिखाए। कनाडा भेजने के लिए इन लोगों ने प्रति युवक छह-छह लाख का सौदा तय किया। फिलहाल प्रति युवक से 1.30 लाख रुपये ऐंठ लिए। युवकों को यह भी बताया कि इंटरव्यू की कोई आवश्यकता नहीं है। युवाओं का भरोसा जीतने के लिए उन लोगों ने कई तरह के और भी झांसे दिए। युवाओं को विदेश जाने के नाम पर नकद पैसे लिए और भरोसा देने के लिए पैसों के बदले चेक दिए हैं। युवाओं को कहा गया कि अगर किसी कारण आपका काम नहीं होगा तो कंपनी आपके पैसे वापस करेगी। इससे युवाओं ने उनकी बातों पर पूरा भरोसा कर लिया। युवाओं को जब विदेश नहीं भेजा तो गड़बड़ी की आशंका हुई। इस दौरान कथित एजेंटों के मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ हो गए। इसके बाद युवाओं ने कंपनी के दिए हुए चेक को बैंक में भुगतान के लिए लगाया, तब उनको ठगी का पता चल पाया। जिस बैंक खाते का चेक इन युवाओं को दिया गया है, वह खाता साल 2012 से बंद है। कंपनी का मालिक कनाडा में रहता है। युवकों ने अपने स्तर पर छानबीन की तो पता चला कि चंडीगढ़ में यह धंधा काफी दिनों से चल रहा है। अभी भी लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है।युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर ठगी की शिकायत आई है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।-भारत भूषण वर्मा, डीएसपी सुंदरनगर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 22:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: विदेश भेजने का सपना दिखा कर चार युवाओं से ठगी #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar