Rohtak News: चरखी-दादरी के चार युवक हेरोइन सहित गिरफ्तार

रोहतक। एंटी नारकोटिक्स टीम ने भाली आनंदपुर गांव के अड्डे पर कार सवार चरखी-दादरी के चार युवकों को नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है। कब्जे से छह ग्राम हेरोइन, पांच मोबाइल फोन, जेवरात के जेवरात व नकदी बरामद की है। एसआई मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने कार सवार चार युवकों की पहचान चरखी-दादरी जिले के गांव गामड़ी निवासी अमित व संदीप, लाम्बा कोहलास निवासी मोनू व योगेश के तौर पर हुई। कार चालक अमित के पास एक आईफोन व 06 ग्राम हैरोईन, संदीप, मोनू व योगेश के पास से एक-एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। गाड़ी में एक मोबाइल फोन व चांदी की पायल व 3750 रुपये की नकदी भी मिली। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 03:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
News



Rohtak News: चरखी-दादरी के चार युवक हेरोइन सहित गिरफ्तार #News #SubahSamachar