Chamoli News: आंगन में बैठी चार महिलाओं पर भालू ने किया हमला, लहूलुहान
दो महिलाओं को जिला अस्पताल किया रेफर, दो को उपचार के बाद दी छुट्टी ग्रामीणों ने वन विभाग से गश्त करने और भालू को खदेड़ने की उठाई मांग संवाद न्यूज एजेंसी नंदानगर। ल्वाणी गांव में घर के आंगन में बैठीं चार महिलाओं पर भालू ने हमला कर दिया। महिलाओं के चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हल्ला मचाया। इसके बाद पत्थर और डंडे से भालू को जंगल की ओर भगाया। लहूलुहान हुईं महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दो महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि दो महिलाओं को हल्की चोटें आने पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बृहस्पतिवार देर शाम को ल्वाणी गांव की पूजा देवी, बीणा देवी, तुलसी देवी और सांवली देवी देर शाम करीब सात बजे बीना देवी के घर के चौक पर बैठी थीं। इसी दौरान वहां भालू आ धमका और महिलाओं पर हमला कर दिया। महिलाएं चिल्लाने लगीं तो आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। लोगों ने पत्थर और डंडे से भालू को जंगल की ओर भगा दिया लेकिन महिलाएं बुरी तरह से घायल हो गईं। ग्रामीणों ने महिलाओं को सीएचसी नंदानगर में भर्ती कराया। पूजा (30) पत्नी उदय सिंह व बीणा देवी (74) पत्नी स्व. अवतार सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों महिलाओं की गर्दन, पीठ और सिर पर भालू के नाखूनों के गहरे निशान पड़े हैं। तुलसी व सांवली देवी को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। ग्राम प्रधान रेखा देवी, गजेंद्र सिंह और त्रिलोक सिंह ने वन विभाग से क्षेत्र में वन कर्मियों की लंबी दूरी की गश्त करवाने और भालू को खदेड़ने की मांग उठाई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 18:22 IST
Chamoli News: आंगन में बैठी चार महिलाओं पर भालू ने किया हमला, लहूलुहान #FourWomenSittingInTheCourtyardWereAttackedByABear #LeavingThemBleeding. #SubahSamachar