Noida News: कार-ऑटो की भिड़ंत में चार लोग घायल
कार-ऑटो की भिड़ंत में चार लोग घायल दनकौर संवाद। दनकौर-सिकंदराबाद रोड पर बिजली घर के पास रविवार रात ऑटो और कार की भिड़ंत हो गई। घटना में ऑटो में सवार चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित पक्ष ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। बिलासपुर कस्बा निवासी आसिफ ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका भाई शाहरुख दनकौर में टेलर का काम करता है। वह रविवार की रात दुकान बंद करके एक ऑटो में बैठकर घर लौट रहा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 21:05 IST
Read More:
Four people injured in car-auto collision
Noida News: कार-ऑटो की भिड़ंत में चार लोग घायल #FourPeopleInjuredInCar-autoCollision #SubahSamachar