Lakhimpur Kheri: महाराष्ट्र से चोरी कर भागे चार नेपाली नागरिक बॉर्डर पर गिरफ्तार, 86 लाख रुपये के आभूषण बरामद
महाराष्ट्र के पालघर की एक दुकान से करीब 617 ग्राम सोने और 781 ग्राम चांदी के आभूषणों की चोरी कर भागे चार नेपाली नागरिकों को लखीमपुर खीरी में एसएसबी ने गौरीफंटा बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। बरामद माल की कीमत करीब 86 लाख रुपये आंकी गई है। पकड़े गए चारों नेपाली नागरिकों को बरामद सामान सहित गौरीफंटा कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। एसएसबी 39वीं वाहिनी पलिया के सेकेंड कमांडेट माधव चंद्र घोष ने बताया कि उनके नेतृत्व में डिप्टी कमांडेंट विजेंद्र कुमार सिंह और सहायक कमांडेंट विशन दास गुप्ता, गौरीफंटा आउटपोस्ट एसएसबी के एसआई राजवीर सिंह नेगी सोमवार को जवानों के साथ बॉर्डर पर चेकिंग कर रहे थे। तभी शाम करीब साढ़े सात बजे चार नेपाली युवकों के संदिग्ध होने पर उनकी सघन तलाशी ली गई। तलाशी में उनके पास से भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात व कुछ नकदी और चार मोबाइल फोन मिले। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम-पते बताए। ये आरोपी पकड़े गए - दीपक नरसिंह और भुवन सिंह निवासी वार्ड 5 गांव पालिका बिजोरिया जिला सुर्खेत नेपाल - जीवन कुमार थारु निवासी घोड़ाघोड़ी वार्ड दो जिला कैलाली नेपाल - खेमराज कुलपति देवकोटा निवासी वार्ड तीन बलिया, कैलाली नेपाल पूछताछ में आरोपी युवकों ने बताया कि वे महाराष्ट्र के पालघर में एक ज्वैलर्स की दुकान में काम करते थे। जहां से सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लाए हैं। आरोपियों को चौकी पर लाया गया। बरामद सोने-चांदी के जेवरातों की कीमत करीब 86 लाख रुपये बताई गई है। एसएसबी ने पकड़े गए चारों नेपाली नागरिकों को चोरी के माल सहित गौरीफंटा कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 14:34 IST
Lakhimpur Kheri: महाराष्ट्र से चोरी कर भागे चार नेपाली नागरिक बॉर्डर पर गिरफ्तार, 86 लाख रुपये के आभूषण बरामद #CityStates #LakhimpurKheri #UttarPradesh #Nepalese #IndoNepalBorder #Ssb #Police #SubahSamachar
