UP: सिर-चेहरे बुरी तरह कुचले... चारों ओर जम चुका था खून; एटा में दवा कारोबारी के मां-बाप और पत्नी-बेटी का कत्ल
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में चार लोगों की हत्या में हत्यारे की निर्ममता और घटना की भयावहता की गवाही दोनों कमरों के दृश्य दे रहे थे। मकान के मेन गेट को खोलने के बाद दलान और आंगन को पार कर एक कमरे में गंगा सिंह शाक्य का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा था। रजाई उनके कमर से ऊपर तक पड़ी थी। इसे देखकर लग रहा था कि वह रजाई ओढ़कर लेटे हुए थे या सो रहे थे। उनके सिर में ईंट मारकर हत्या की गई थी और खून चारपाई से नीचे तक बह रहा था। सीढ़ियों से ऊपर चढ़कर पहली मंजिल पर बने कमरे का नजारा और ज्यादा भयावह था। श्यामा देवी को घायल हालत में मेडिकल कॉलेज की इमजरेंसी पहुंचा दिया गया था। रत्ना देवी का शव बेड पर और और ज्योति का शव नीचे जमीन पर पड़ा हुआ था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 07:44 IST
UP: सिर-चेहरे बुरी तरह कुचले... चारों ओर जम चुका था खून; एटा में दवा कारोबारी के मां-बाप और पत्नी-बेटी का कत्ल #CityStates #Agra #Etah #UttarPradesh #EtahMurder #SubahSamachar
