प्रयागराज : सुलेमसराय से एयरपोर्ट तक फोरलेन सड़क जल्द, जमीन अधिग्रहण में ही कुल 50 करोड़ रुपये होंगे खर्च
एयरपोर्ट तक का रास्ता जल्द ही सुलभ एवं आसान हो जाएगा। सुलेमसराय से एयरपोर्ट तक फोर लेन सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सुलेमसराय से झलवा के बीच जमीन की पैमाइश हो चुकी है। एयरपोर्ट को सभी प्रमुख स्थानों एवं मार्गों से जोड़ने की योजना बनाई गई है। इसी क्रम में एयरपोर्ट को जीटी रोड से जोड़ने के लिए सुलेमसराय तक फोर लेन सड़क के निर्माण का निर्णय लिया गया है। झलवा से एयरपोर्ट के बीच सड़क के दायरे में आने वाले घर एवं काश्तकारों की जमीन चिह्नित करने के साथ अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जमीन अधिग्रहण पर ही कुल 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। काश्तकारों को 12 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया है। डीएम संजय कुमार खत्री का कहना है कि इस मार्ग पर काश्तकारों के छोटे-छोटे भूखंड हैं। किसानों की अधिक संख्या की वजह से समय ज्यादा लग रहा है। उनका कहना है कि एक सप्ताह में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 08, 2023, 14:50 IST
प्रयागराज : सुलेमसराय से एयरपोर्ट तक फोरलेन सड़क जल्द, जमीन अधिग्रहण में ही कुल 50 करोड़ रुपये होंगे खर्च #CityStates #Prayagraj #FourLane #SulemSaraiToJhalwa #JhalwaPrayagraj #SubahSamachar