UP Crime: वाराणसी कमिश्नरेट में चार लखटिया, पांच-पांच लाख के दो इनामी; जानें मोस्ट वांटेड के नाम
Varanasi News:सारनाथ के कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम की हत्या में वांछित शूटर बनारसी यादव और अरविंद यादव उर्फ फौजी, उर्फ कल्लू पर इनाम की राशि एक-एक लाख कर दी गई है। दोनों शूटरों के साथ ही कमिश्नरेट में एक-एक लाख इनाम के चार बदमाश हो गए। पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह के चचेरे भाई सतीश सिंह की हत्या का आरोपी चौबेपुर के धौरहरा निवासी इंद्रदेव सिंह उर्फ बीकेडी पर एक लाख का इनाम है। रोहनिया क्षेत्र में दरोगा अजय यादव के सीने में गोली मारकर पिस्टल लूटने वाले बिहार निवासी लल्लन सिंह पर भी एक लाख का इनाम है। डेढ़ दशक से फरार मुख्तार अंसारी गिरोह के शूटर गाजीपुर के रहने वाले पांच लाख के इनामी बाबू उर्फ उताउर्रहमान और शहाबुद्दीन है, जो भेलूपुर थाना क्षेत्र से वांछित है। वहीं, 50-50 हजार इनामी में कोतवाली के कपिलेश्वर गली निवासी विश्वास नेपाली, चौबेपुर के पचरावा धन्नीपुर का रहने वाला अजीम अहमद, चोलापुर के गोसाईपुर निवासी सुनील यादव, हत्या मामले में जिला अस्पताल से फरार लखनऊ का रहने वाला मुख्तार शेख उर्फ सलीम है। वहीं, जंसा के दीनदासपुर निवासी मनीष सिंह पर 25 हजार का इनाम है। पूर्व में कैंट थाने से 50 हजार का इनाम था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 00:58 IST
UP Crime: वाराणसी कमिश्नरेट में चार लखटिया, पांच-पांच लाख के दो इनामी; जानें मोस्ट वांटेड के नाम #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
