Azamgarh News: 70 दुकानदारों को चार लाख 69 हजार रुपये की आरसी जारी

आजमगढ़। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की टीम द्वारा चलाए गए अभियान में खाद्य पदार्थों के लिए कुल 70 नमूने लिए गए थे, जो राजकीय प्रयोगशाला की जांच में फेल हो गए। रिपोर्ट के आधार पर न्याय निर्णायक अधिकारी (अपर जिलाधिकारी प्रशासन) ने अलग-अलग मिलाकर कुल 4,62,000 रुपये जुर्माने का आदेश दिया। बावजूद इसके प्रतिष्ठानों ने जुर्माने की धनराशि को नहीं भरा। इसे लेकर एफडीए ने प्रतिष्ठानों के संचालकों को आरसी जारी की है।आमजन को गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ मिल सके, इसके लिए एफडीए की ओर से अभियान चलाकर छापेमारी की गई। जिसमें सैकड़ों प्रतिष्ठानों के खाद्य पदार्थ के नमूने लिए गए और जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया। जांच में 70 नमूने फेल हो गए। इसे लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने सभी को जुर्माने की धनराशि जमा करने के लिए निर्देश दिए थे। यह भी निर्देशित किया कि निर्धारित जुर्माने की धनराशि एक माह के अंदर जमा न करने पर संबंधित के खिलाफ वसूली के लिए आरसी जारी की जाएगी। बावजूद प्रतिष्ठानों के संचालकों द्वारा जुर्माने की राशि नहीं जमा की गई है। जिसे लेकर एफडीए ने 70 प्रतिष्ठान संचालकों को आरसी जारी की है। वहीं 34 अन्य प्रतिष्ठानों को जुर्माना राशि जमा करने के लिए नोटिस जारी की है। जमा न करने पर इन्हें भी आरसी जारी की जाएगी। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि करीब 70 लोगों को आरसी जारी की गई है। समय से जमा न करने पर भू-राजस्व की भांति वसूली की जाएगी।अभियान चलाकर एफडीए ने लिए कुल 175 नमूनेआजमगढ़। नकली व मिलावटी खाद्य पदार्थ एवं औषधियों की जांच के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) ने जिले में एक से 20 जनवरी तक छापामारी कर कुल 175 नमूने लिए। हालांकि इस लक्ष्य को पूरा करने में विभाग को सिर्फ 18 दिन ही लगे। विभाग ने नमूने को जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजा है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव ने बताया की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।मानक विहीन मिलने पर कोल्डड्रिंक कंपनी को नोटिसजांच में मानक विहीन मिला, बोतल पर लगा कंपनी का लेबलनोटिस का जवाब न मिलने पर मुकदमा दायर कर होगी कार्रवाईसंवाद न्यूज एजेंसीआजमगढ़। जिले में एक नामी कोल्डड्रिंक कंपनी को एफडीए ने नोटिस जारी किया है। साथ ही कंपनी से 30 दिन के अंदर जवाब मांगा है। जवाब न देने पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दायर करने की बात कही जा रही है। उक्त नामी कंपनी के बोतल पर जो लेबल लगाया गया है, वह मानक विहीन पाया गया है। इस कारण एफडीए ने कार्रवाई की है।गर्मी के दिनों में ज्यादातर लोग कोल्डड्रिंक पीना पसंद करते हैं। इसकी मांग भी अधिक होती है, जिसे देखते हुए कई कोल्डड्रिंक कंपनियां मार्केट में आ गई हैं। कुछ इसमें नामी हो गईं, तो कुछ अभी अपना मार्केट बना रहे हैं। एक कोल्डड्रिंक कंपनी बहुत ही नामचीन है। प्रत्येक दुकानदार उस कंपनी का कोल्डड्रिंक रखता है। आम लोग भी इसे पसंद करते हैं। वहीं एफडीए द्वारा समय-समय पर इनकी गुणवत्ता भी परखी जाती है। इसी के तहत एफडीए ने एक एजेंसी पर रखी कोल्डड्रिंक की बोतल की जांच की तो उस पर लगा लेबल मानकविहीन मिला। इसे लेकर कोल्डड्रिंक कंपनी को एफडीए ने नोटिस जारी कर 30 दिन के अंदर जवाब मांगा है। समय से उचित जवाब न मिलने पर मुकदमा दायर कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।एक नामी कोल्डड्रिंक कंपनी की एजेंसी पर जांच की गई तो कोल्डड्रिंक के बोतल पर मानकविहीन लेबल लगा पाया गया। जबकि बोतल पर लगे लेबल पर पूरी जानकारियां लिखी होनी चाहिए लेकिन नहीं लिखा मिला। जिसे लेकर कंपनी को नोटिस जारी किया गया है। 30 दिन में जवाब न देने पर उक्त के खिलाफ मुकदमा दायर किया जाएगा। - दीपक श्रीवास्तव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Azamgarh News: 70 दुकानदारों को चार लाख 69 हजार रुपये की आरसी जारी #AzamgarhNews #FourLakh69ThousandRupeesRCIssuedTo70Shopkeepers #SubahSamachar