Kanpur: सर्द-गर्म मौसम से खतरा, हार्ट अटैक से चार और ब्रेन अटैक से दो की मौत, 32 मरीज कार्डियोलॉजी में भर्ती

कानपुर में ठंड में हार्ट अटैक से शनिवार को चार मरीजों की मौत हो गई। इनमें दो रोगियों को मृत हालत में कॉर्डियोलॉजी लाया गया था। ब्रेन अटैक से भी दो की जान गई है और छह रोगियों को गंभीर हालत में हैलट के न्यूरो साइंसेज विभाग में भर्ती किया गया है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि सर्द-गर्म होने से ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव आ रहा है। इससे खून का थक्का जम रहा है, जिससे हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक पड़ रहे हैं। उन्होंने लोगों को एहतियात बरतनें को कहा है। तापमान अधिक हों.. फिर भी लोग गर्म कपड़े न उतारें। कार्डियोलॉजी में आए 32 रोगियों को भर्ती किया गया है। इसके अलावा ब्रेन अटैक से तीन रोगियों के मस्तिष्क की नस फट गई। इन्हें न्यूरो सर्जरी विभाग में शिफ्ट किया गया। सिविल लाइंस के रहने वाले रणवीर (64) और नवाबगंज के राकेश (58) की ब्रेन अटैक से मौत हो गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 21:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: सर्द-गर्म मौसम से खतरा, हार्ट अटैक से चार और ब्रेन अटैक से दो की मौत, 32 मरीज कार्डियोलॉजी में भर्ती #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #BrainAttack #HeartAttack #SubahSamachar