Noida News: सेक्टर-63 में पजल पार्किंग बनाने के लिए आगे आईं चार एजेंसियां

नोएडा प्राधिकरण ने अक्तूबर में जारी किया था टेंडर, अब एजेंसियों का दस्तावेज परीक्षण होगा माई सिटी रिपोर्टरनोएडा। सेक्टर-63 के जी ब्लॉक में पजल पार्किंग बनाने के लिए चार एजेंसियों ने नोएडा प्राधिकरण के टेंडर में दावेदारी की है। अब प्राधिकरण इन एजेंसियों के दस्तावेजों का परीक्षण करेगा। फिर वित्तीय मानक देखे जाएंगे। किसी भी सरकारी विभाग से जिले में यह पहली पजल पार्किंग बनाई जानी है। करीब 13 करोड़ 98 लाख रुपये से यह पार्किंग निर्माण को नोएडा प्राधिकरण ने 17 अक्तूबर को टेंडर जारी कर 31 अक्तूबर तक आवेदन मांगे थे। इसके बाद तारीख बढ़ाते हुए छह नवंबर कर दी गई थी। अब शुक्रवार को टेंडर खोला गया। सोमवार से इन एजेंसियों के कागजातों की जांच शुरू की जाएगी। यह पार्किंग चार मंजिल की बनाई जानी प्रस्तावित है जिसमें हाइड्रोलिक प्लेटफाॅर्म के जरिये कार ऊपर-नीचे खड़ी की जाएगी। यह पार्किंग 800 वर्ग मीटर में बनाई जाएगी। ----------पहली पार्किंग बनने के बाद दूसरे के लिए होगा निर्णय नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-15 में अलका सिनेमा के पास, सेक्टर-126 और 62 में भी पजल पार्किंग का प्रस्ताव बनाया हुआ है। प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने बताया कि पहले सेक्टर-63 की पार्किंग का निर्माण करवाया जाएगा। इसके बाद दूसरी पजल पार्किंग परियोजनाओं पर निर्णय लिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 20:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: सेक्टर-63 में पजल पार्किंग बनाने के लिए आगे आईं चार एजेंसियां #FourAgenciesHaveComeForwardToBuildAPuzzleParkingLotInSector63. #SubahSamachar