Delhi News: फायरिंग मामले में नाबालिग समेत चार आरोपी पकड़े

फायरिंग में इस्तेमाल पिस्टल की तलाश में जुटी पुलिस संवाद न्यूज एजेंसी नई दिल्ली। शाहदरा जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र स्थित सिगार किचन एंड बार के बाहर हुई अंधाधुंध फायरिंग में नाबालिग समेत चार आरोपियों को पकड़ा है। साथ ही, जबरन वसूली करने वाले एक सक्रिय मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। आरोपी की पहचान विश्वास नगर निवासी मानव (19) के रूप में हुई है। उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। वहीं, तीन नाबालिग आरोपी, जिनमें से दो के खिलाफ हत्या, आगजनी और आर्म्स एक्ट के गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं। टीम ने आरोपियों से स्कूटी, मोटरसाइकिल, मोबाइल और कई अहम सबूत जब्त किए हैं। पुलिस अब गैंग के बाकी बदमाशों और फायरिंग में इस्तेमाल पिस्टल की तलाश कर रही है। जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि पंचशील गार्डन निवासी शिकायतकर्ता बार के प्रबंधक बब्बर ने बताया कि 9 नवंबर की रात दो बार बदमाशों ने रेस्त्रां के बाहर फायरिंग की। पहली बार करीब 10:40 बजे स्कूटी पर आए दो लोग रेस्त्रां के सामने से गुजरे और गोली चलने की आवाज आई। इसके दो घंटे बाद स्कूटी और एक बाइक दोबारा मौके पर आई और बदमाशों ने उस पर चार राउंड फायरिंग की। गार्ड ने जवाबी फायरिंग की, जिससे एक आरोपी घायल हो गया। मौके से 7 कारतूस, गार्ड की लाइसेंसी बंदूक के 2 खाली खोखे बरामद किए गए। पुलिस ने जीटीबी एंक्लेव थाने में मामला दर्ज कर एक टीम का गठन किया। टीम ने घटनास्थल की जांच, सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान की और तीन नाबालिग व एक 19 वर्षीय युवक मानव को गिरफ्तार कर लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 20:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: फायरिंग मामले में नाबालिग समेत चार आरोपी पकड़े #FourAccused #IncludingAMinor #ArrestedInFiringCase #SubahSamachar