Kurukshetra News: 12 घंटे में चार हादसे, दो लोगों की मौत, चार घायल
शाहाबाद। दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर महज 12 घंटे के अंदर चार भीषण सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों के शव इतनी बुरी तरह वाहनों में फंसे थे कि उन्हें निकालने के लिए कटर और हाइड्रोलिक हेड्रा से ट्रक केबिन व कार को काटना पड़ा। हादसे में मरे लोगों की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव तलहैटा के रहने वाले आकाश व बिजली निगम में कार्यरत अंबाला जिला के दुखेड़ी गांव के रहने वाले 28 वर्षीय जितेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजने के बाद हाइवे पर लगे जाम को खुलवाया। रविवार को पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द ए खाक कर दिया। यह हादसे देश के सबसे व्यस्त और कथित तौर पर सुरक्षित दिल्ली-चंड़ीगढ़ नेशनल हाइवे-44 पर हुए हैं, जो सड़क सुरक्षा की पोल खोल रहे हैं।पहला हादसा शनिवार रात करीब आठ बजे शाहाबाद थाने के ठीक सामने हुआ। पंक्चर होने से एक ट्रक बिना किसी चेतावनी संकेत के हाइवे पर खड़ा था। पीछे से आ रहे कैंटर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रक का केबिन पूरी तरह चकनाचूर हो गया। चालक को तो 20 मिनट की कड़ी मश्कत के बाद निकाल लिया गया, लेकिन सहायक 28 वर्षीय आकाश इतनी बुरी तरह फंसा गया कि उसे निकालने के लिए कटर से केबिन काटने को काटना पड़ा। इसके बाद ही आकाश का शव बाहर निकाला जा सका, जिसमें करीब एक घंटा का समय लग गया। दूसरा हादसा रविवार सुबह छह बजे धंतौड़ी गांव के पास हुआ। एक ट्रक फिर बिना इंडिकेटर-रिफ्लेक्टर के खड़ा था। करनाल से आ रही कार उसके पीछे घुस गई। कार में सवार बिजली निगम कर्मचारी 28 वर्षीय जितेंद्र चालक सीट पर ही फंस गए। हेड्रा से कार काटकर जब उन्हें निकाला गया, तब तक उनकी सांसें थम चुकी थी।छोटे हाथी टैंपू का टायर फटावहीं तीसरा हादसा शनिवार रात करीब 9 बजे नेशनल हाइवे पर ही रणजीत नगर कालोनी के सामने हुआ। जहां पिपली से शाहाबाद की तरफ आ रहे छोटे हाथी का टायर फटने से असंतुलित होकर दिल्ली की तरफ से आ रही कार में जा टकराया। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये। कार चालक भव्य ने बताया कि वह शामली से जिरकपुर जा रहे थे। गाड़ी में सवार अमित व सुरेंद्र को चोटें आई, जिन्हें उपचार के लिए शाहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया।चौथे शनिवार रात 11 बजे मीरी-पीरी अस्पताल के पास हुआ, जहां एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे राहगीरों की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। बॉक्स दो सड़क हादसे में शिकायत दर्ज : सुनील वत्स थाना प्रभारी सुनील वत्स ने बताया कि उन्हें अब तक दो हादसों की सूचना मिली है। शिकायत के आधार पर दोनों हादसों में ट्रक चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी चालकों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। बाॅक्स सड़क हादसों ने सड़क सुरक्षा की खोली पोल जिला प्रशासन हर माह सड़क सुरक्षा की बैठक में जिले की सड़कें सुरक्षित होने का दावा करता है, इन दावों की पोल जिले में हर रोज हो रहे दो से तीन सड़क हादसे खोल रहे हैं। नेशनल हाइवे जैसी व्यस्त सड़कों पर भी हाईवे अ घंटों तक गश्त नहीं करती है। और न ही नियम के अनुसार 40 किलोमीटर की रेंज में एक एंबुलेंस व क्रेन मौके पर खड़ी रहती है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पेंचर ट्रक कई घंटे से वहां खड़ा था। हाइवे अथाॅरिटी की ओर से उसे मदद व हटाने के लिए कोई नहीं आया। वह हादसे के कई देर बाद भी पुलिस के बुलाने पर क्रेन आई। शाहाबाद। कैंटर के केबिन में फंसे सहायक को बाहर निकालने का प्रयास करते लोग। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 03:55 IST
Kurukshetra News: 12 घंटे में चार हादसे, दो लोगों की मौत, चार घायल #FourAccidentsIn12Hours #TwoDead #FourInjured #SubahSamachar
