Meerut News: वैदिक मंत्रों के साथ किया बाल गुरुकुल एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालय का शिलान्यास
संवाद न्यूज एजेंसीहस्तिनापुर। कस्बे के सैफपुर कर्मचंदपुर मार्ग पर पर यजुर्वेद सर्वदा जयते सेवा न्यास द्वारा स्थापित किए जा रहे बाल गुरुकुल एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालय के तीन दिवसीय शिलान्यास समारोह शुक्रवार को वैदिक परंपरा के साथ शुरू हुआ।शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रों एवं हवन के साथ हुआ। 151 हवन कुंड बनाए गए। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन में आहुति डालकर यज्ञ का शुभारंभ किया। यज्ञ के ब्रह्मनिष्ठ आचार्य सत्यवीर रहे जिन्होंने वैदिक विधि से हवन संपन्न कराया। यज्ञ प्रारंभ होने के बाद शिलान्यास के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कथा एवं सत्संग कार्यक्रम में भक्ति गीतों की गूंज के बीच वैदिक शिक्षा, संस्कार और आयुर्वेद के महत्व पर विद्वानों ने विचार रखे। निदेशक एवं संचालक रश्मि आर्या ने बताया कि बाल गुरुकुल की स्थापना से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को वैदिक शिक्षा एवं संस्कारों का ज्ञान प्राप्त होगा। आयुर्वेदिक चिकित्सालय से ग्रामीणों को पारंपरिक चिकित्सा सुविधाएं सहज रूप में मिलेंगी। पहले दिन का कार्यक्रम वेद मंत्रों के साथ संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने एक स्वर में ओउम निष्काम कर्म ही मोक्ष का मार्ग है का उद्घोष करते हुए वैदिक संस्कृति के उत्थान का संकल्प लिया। छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर गुरुकुल नारंगपुर की छात्राओं ने 151 कुंडीय यज्ञ में भाग लिया। साथ-साथ क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी हवन में संपूर्ण आहुति डालकर धर्म लाभ अर्जित किया। कार्यक्रम नौ नवंबर तक चलेगा। बाल गरुकुल के शिलान्यास समारोह में हुए हवन में शामिल राज्य मंत्री स्रोत संवाद बाल गरुकुल के शिलान्यास समारोह में हुए हवन में शामिल राज्य मंत्री स्रोत संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 20:30 IST
Meerut News: वैदिक मंत्रों के साथ किया बाल गुरुकुल एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालय का शिलान्यास #FoundationStoneOfBalGurukulAndAyurvedicHospitalLaidWithVedicMantras #SubahSamachar
