Russia: पूर्व रूसी राष्ट्रपति मेदवेदेव ने की 10 भविष्यवाणियां, कहा- मस्क बनेंगे राष्ट्रपति

रूस यूक्रेन युद्ध, चीन में कोविड की वजह से मचे हाहाकार के बीच तरह-तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव 10 भविष्यवाणी की हैं, जो ट्विटर पर खूब चर्चा में हैं। रूसी राष्ट्रपति पुतिन के करीबी मेदवेदेव ने ट्विटर पर कहा, नए साल से पहले हर कोई भविष्यवाणी कर रहा है। कई लोग असाधारण और बेतुकी परिकल्पना कर रहे हैं। मैं भी बताता हूं कि 2023 में क्या हो सकता है उन्होंने यह कहा, आने वाले दिनों में संयुक्त राज्य अमेरिका में गृह युद्ध होगा, जिससे इसके कई टुकड़े हो जाएंगे। मेक्सिको और टेक्सस मिलकर एक नया देश बनेंगे। बचे हुए राज्यों के संघ के राष्ट्रपति एलन मस्क होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया के सभी बड़ी स्टॉक मार्केट और आर्थिक केंद्र अमेरिका और यूरोप से हट कर एशिया में केंद्रित होंगे। मौजूदा दुनिया में वित्तीय व्यवस्था को संचालित करने वाले दो संस्थाएं आईएमएफ और विश्व बैंक खत्म हो जाएंगी। डॉलर और यूरो का एकाधिकार खत्म हो जाएगा, दुनिया डिजिटल करेंसी में लेनदेन करेगी। इसके साथ ही यूरोप के भविष्य को लेकर उन्होंने कहा, ब्रिटेन फिर से यूरोपीय संघ (ईयू) का हिस्सा बनेगा, लेकिन इसके ठीक बाद ईयू पूरी तरह बिखर जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 05:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Russia: पूर्व रूसी राष्ट्रपति मेदवेदेव ने की 10 भविष्यवाणियां, कहा- मस्क बनेंगे राष्ट्रपति #World #International #UsPresident #ElonMusk #SubahSamachar