Jagdalpur: सड़क हादसे में बचे नगर निगम के पूर्व आयुक्त; मवेशी को बचाने की चक्कर में पलटी कार
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में नगर निगम के पूर्व आयुक्त दिनेश नाग गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। भानपुरी के पास मवेशी को बचाने की चक्कर में उनकी कार सड़क किनारे खेत में पलट गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच और नाग को वाहन से निकाल कर सुरक्षित बचाया। निगम के पूर्व आयुक्त दिनेश नाग ने बताया कि, गुरुवार सुबह वे कार लेकर भानपुरी के आगे जाने के लिए निकले थे। इसी बीच सुबह करीब 10 बजे भानपुरी के पास अचानक मवेशी आ गए। उन्हें बचाने के प्रयास में कार से नियंत्रण खो दिया और खेत में उतरकर पलट गई। हादसा होते देख आसपसस के लोग पहुंचे और उन्हें बाहर निकाला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 08, 2023, 14:37 IST
Jagdalpur: सड़क हादसे में बचे नगर निगम के पूर्व आयुक्त; मवेशी को बचाने की चक्कर में पलटी कार #CityStates #Jagdalpur #Chhattisgarh #ChhattisgarhNews #ChhattisgarhCrime #RoadAccidentInChhattisgarh #FormerMunicipalCommissionerCarOverturned #JagdalpurNews #छत्तीसगढ़न्यूज #जगदलपुरन्यूज #SubahSamachar