Rudrapur News: मां की तबीयत बिगड़ने पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने मीना शर्मा से मांगी सार्वजनिक माफी

रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने मुकदमा दर्ज होने के बाद मीना शर्मा से सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। उनका कहना है कि इस मामले में उनके खिलाफ कुछ लोग षडयंत रच रहे है जल्द सबको बेनकाब करूंगा। उनके ऊपर मुकदमा दर्ज होने की जानकारी जैसे ही उनकी मां को पता चली तो उनकी तबीयत बिगड़ गई। बीपी 400 पार होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह मीना शर्मा से माफी मांग रहे है, लेकिन अपनी मां को तिल-तिल मरते हुए नहीं देख सकते। इस मामले में एसडीएम का कोतवाली पहुंचना भी कई सवाल खड़ा करता है। ठुकराल का कहना है कि मीना मुझ पर गो हत्या का आरोप लगा रही है। जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। ठुकराल का गनर हटाया मुकदमा दर्ज होने के बाद ठुकराल का गनर हटा दिया गया है। अब ठुकराल का कहना है वह अकेले चलेंगे और जरूरत पड़ी तो अपना असलहा भी जमा करा देंगे। विधानसभा चुनाव आ गए हैं, इसलिए मुझपर और मुकदमे दर्ज होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2026, 12:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rudrapur News: मां की तबीयत बिगड़ने पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने मीना शर्मा से मांगी सार्वजनिक माफी #CityStates #UdhamSinghNagar #UttarakhandNews #UkNews #RudrapurNews #Rudrapur #RajkumarThukral #MeenaSharma #PublicApology #Mother'sHealth #SubahSamachar