UP: पीजीआई की गंदगी... मच्छर और कॉकरोच से परेशान हुए पूर्व मंत्री, बोले- ओटी में फैला खून; मशीनों पर जमा गंदगी

पूर्व सांसद और प्रदेश सरकार में मंत्री रहे नरेश अग्रवाल ने लखनऊ स्थित संजय गांधी पीजीआई में गंदगी, मच्छर और कॉकरोच से पीड़ित होने की बात कही है। सोशल मीडिया में इसकी खबर प्रसारित होने के बाद पीजीआई प्रशासन ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई है। प्रदेश सरकार में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के पिता और पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल को पेट संबंधी समस्या के चलते 29 अक्तूबर को पीजीआई में भर्ती कराया गया था। सोशल मीडिया पर प्रसारित खबर के मुताबिक प्राइवेट वार्ड बेहद खराब था। कमरे में मच्छर और कॉकरोच थे। शिकायत करने के बावजूद किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद उन्हें प्रोसीजर के लिए ओटी ले जाया गया। ओटी में पहले से काफी खून फैला हुआ था। गंदगी का आलम यह था कि मशीनों पर धूल जमी हुई थी। जिस टेबल पर उनको लिटाया गया, उस पर चादर तक नहीं थी। जैसे-तैसे रात काटने के बाद सुबह से ही वे वहां से वापस आ गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 19:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: पीजीआई की गंदगी... मच्छर और कॉकरोच से परेशान हुए पूर्व मंत्री, बोले- ओटी में फैला खून; मशीनों पर जमा गंदगी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #NareshAgarwal #SanjayGandhiPgi #LucknowHospital #DirtAndMosquitoes #CockroachComplaint #SubahSamachar