Punjab News: सुंदर शाम अरोड़ा अब प्लॉट घोटाले में गिरफ्तार, भारत भूषण आशु को हाईकोर्ट से फिलहाल राहत नहीं

विजिलेंस ब्यूरो ने रिश्वत देने के मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर इंडस्ट्रियल प्लॉट घोटाले में गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने उन्हें गुरुवार को मोहाली की अदालत में पेश किया। अदालत में जांच अधिकारियों ने दलील दी कि पूर्व मंत्री प्लॉट घोटाले के मुख्य आरोपियों में से एक हैं। अब तक आठ पकड़े जा चुके हैं। पूर्व मंत्री और अन्य आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करनी है। अदालत ने सभी तर्कों को सुनने के बाद पूर्व मंत्री को एक दिन के रिमांड पर भेज दिया। अदालत के बाहर पत्रकारों से पूछे गए सवाल के जवाब में पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार धक्का कर रही है। बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है। प्लॉट घोटाले पर उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है। जल्दी ही सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। विजिलेंस ने जगह की पैमाइश की विजिलेंस की टीम ने गुरुवार को दोबारा इंडस्ट्रियल एरिया फेज-नौ स्थित उस जगह का दौरा किया, जहां पर टाउनशिप बनाने के लिए कंपनी को जगह दी गई थी। विजिलेंस ने उस जगह की पैमाइश की। सारा रिकॉर्ड जुटाया है। सूत्रों के मुताबिक विजिलेंस इस केस में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है, क्योंकि इस केस पर सीएम की सीधे नजर है। विजिलेंस के अधिकारी भी इस केस से जुड़े हर अपडेट को सीएम आफिस से शेयर करते हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास ही इस विभाग की जिम्मेदारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 00:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab News: सुंदर शाम अरोड़ा अब प्लॉट घोटाले में गिरफ्तार, भारत भूषण आशु को हाईकोर्ट से फिलहाल राहत नहीं #CityStates #Chandigarh #Punjab #SunderShamAroraNews #PunjabNews #PunjabLatestNews #PunjabNewsToday #SunderShamAroraNewsToday #PunjabVigilance #SunderShamArora #PlotScamInPunjab #SubahSamachar