24 दिन बाद मिला कंकाल: शादीशुदा गर्लफ्रेंड संग किया था सामूहिक दुष्कर्म, पूर्व प्रेमी का खौफनाक सच आया सामने
सोसायटी में राशन सामाग्री लेने पहुंची महिला को पूर्व प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ बाइक पर बिठाकर जंगल ले गया। जहां उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अनाचार को अंजाम दे दिया। इतना ही नहीं तीनों ने गला घोंटकर उसके शव को बोरी में भरकर गांव में समीप प्रवाहित नाले में फेंक दिया। मामले का खुलासा तब हुआ, जब गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस ने तहकीकात शुरू की। सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में पूर्व प्रेमी सहित दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े, जबकि तीसरे की तलाश जारी है। यह सनसनीखेज वाक्या कोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र की है। क्षेत्र में 35 वर्षीय महिला परिवार के साथ रहती थी। 28 जुलाई को सोसायटी राशन सामाग्री लेने गई थी। इसके बाद घर नहीं लौटी। परिजन उसकी खोजबीन करते रहे। आखिरकार उन्होंने महिला के लापता हो जाने की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी अपनी टीम के साथ महिला की तलाश कर रहे थे, लेकिन कुछ खास जानकारी नहीं मिल रही थी। जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। चौकी प्रभारी ने आला अफसरों को अवगत कराया। जब टीम ने महिला को अंतिम बार देखे जाने के संबंध में जानकारी एकत्रित की तो चौंकाने वाली बातें सामने आईं। इस जानकारी के आधार पर टीम ने लालपुर में रहने वाले उमेंद्र प्रसाद बिंझिया 45 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की और परत दर परत मामले का खुलासा हो गया। दरअसल, महिला राशन सामान लेने आई थी। उसने सोसायटी से खरीदे गए सामान को घर तक पहुंचाने पूर्व प्रेमी उमेंद्र से संपर्क किया। उसके बुलावे पर उर्मेंद्र अपने दोस्त संतराम उर्फ छोटू 28 वर्ष के साथ बाइक में सोसायटी पहुंचा, दोनों महिला को लेकर गांव के समीप स्थित ठेगुरनाला के पास जंगल पहुंचे, जहां उमेंद्र के बुलावे पर पहले से ही उसका दूसरा दोस्त गुलाब सिंह भी मौजूद था। पूर्व प्रेमी और उसके दोनों दोस्त ने एक के बाद एक महिला के साथ अनाचार को अंजाम दिया। जब पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराने की बात कहीं तो आरोपी आक्रोशित हो गए। उन्होंने पीड़िता के ही गमछे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उनके शव को एक बोरे में भरकर पास ही स्थित ठेगुरनाले में फेंक दिया। वे तीनों निश्चित होकर घर लौट गए। पुलिस ने उमेंद्र के गुनाह कबूल करने के बाद संतराम को भी दबोच लिया, जबकि तीसरा आरोपी फरार हो चुका था। मामले में पुलिस ने मृतिका के कंकाल के अलावा गमछा और वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है।कोरबी चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी ने बताया कि इस मामले में आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। 50 मीटर के दायरे में फैला था कंकाल पुलिस की पूछताछ में पूर्व प्रेमी उमेंद्र ने सामूहिक अनाचार और हत्या की पूरी दास्तान सुना दी। मामले का खुलासा होने पर पुलिस आरोपियो को लेकर नाले के करीब पहुंची, जहां कंकाल की बरामद करने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। दरअसल आरोपियों को उम्मीद थी कि नाले में पानी के तेज बहाव से शव बोरी सहित बह जाएगा। इसके विपरीत बोरी लंबे समय से पानी में होने के कारण खुली थी। चोरी से कंकाल करीब 50 मीटर के दायरे में फैल चुका था। हत्यारों ने गला घोंटने में उपयोग किए गए गमछे को भी बोरी में ही छोड़ दिया था। डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी मामले की तह तक जाने और मृतिका की शिनाख्ती के लिए पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को सूचना दी। सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट के वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सत्यजीत सिंह कोसरिया व प्रधान आरक्षक हेमंत चौहान मौके पर पहुंचे। टीम ने मौके का बारिकी से निरीक्षण करते हुए कुछ जरूरी सेंपल लिए। उनकी मौजूदगी में ही कपड़े से मृतिका के पुत्री ने उसकी पहचान की। मृतिका की शिनाख्ती में चूक न हो, इसके लिए डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी भी की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 14:15 IST
24 दिन बाद मिला कंकाल: शादीशुदा गर्लफ्रेंड संग किया था सामूहिक दुष्कर्म, पूर्व प्रेमी का खौफनाक सच आया सामने #CityStates #Korba #KorbaCrime #KorbaPolice #KorbaNews #ChhattisgarhNews #SubahSamachar