Meerut News: पूर्व प्रधान अशोक सिरोही बने निर्विरोध अध्यक्ष
सरधना। सरधना ब्लॉक में मंगलवार को भूमि विकास बैंक सरधना के अध्यक्ष/प्रतिनिधि पद के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई। इस दौरान केवल एक ही नामांकन पत्र दाखिल होने के कारण झिटकरी गांव के पूर्व प्रधान अशोक सिरोही का निर्विरोध अध्यक्ष बनना लगभग तय हो गया है। हालांकि बृहस्पतिवार को औपचारिक परिणाम घोषित किए जाएंगे।जानकारी के अनुसार अशोक सिरोही अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए ब्लॉक कार्यालय पहुंचे और विधिवत रूप से नामांकन पत्र जमा किया। चुनाव अधिकारी रवि सागर ने बताया कि एक ही नामांकन पत्र प्राप्त हुआ है। इसकी जांच प्रक्रिया बुधवार को पूरी की जाएगी। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के चेयरमेन बिमल शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, मनिंदरपाल सिंह, मदनपाल सिंह, ठाकुर लाखन सिंह, विनोद मैनेजर, सोनू प्रधान, ऐनुद्दीन शाह, नरेश कुमार, विक्रम सोम, इशाक कुरैशी, सुहेल कुरैशी, मनुबीर सिंह, सेंसरपाल सिरोही, सर्वेश छूर उपस्थित रहे। निर्विरोध होने के कारण अशोक सिरोही बृहस्पतिवार को औपचारिक रूप से अध्यक्ष पद की शपथ लेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 03:17 IST
Meerut News: पूर्व प्रधान अशोक सिरोही बने निर्विरोध अध्यक्ष #FormerHeadAshokSirohiBecameTheUnopposedPresident #SubahSamachar
