UP: दो गोली मारी, फिर चाकू से 12 वार...पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या का ऐसा मंजर, दृश्य देख महिला की माैत
थाना टूंडला क्षेत्र में शनिवार सुबह हुई पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या रंजिश में की गई है। पहले दो गोली मारने के बाद 12 वार चाकू से किए गए। चाकू से गोदने के निशान गर्दन और चेहरे पर मिले हैं। वहीं पोस्टमार्टम के दौरान एक ही गोली शव में मिली है, दूसरी गोली पार हो गई। पूर्व जिला पंचायत की हत्या का मंजर कुछ ऐसा था कि हत्या करने वालों पर पूरी तरह खून सवार था। हत्यारों ने विनोद कुमार उर्फ पप्पू कुशवाह पर गोली मारने के बाद तब तक चाकुओं से प्रहार किए जब तक कि उसकी मौत न हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक से गिरे पप्पू कुशवाह को पकड़ लिया था तथा ताबड़तोड़ चाकुओं से प्रहार करते रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 27, 2025, 09:23 IST
UP: दो गोली मारी, फिर चाकू से 12 वार...पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या का ऐसा मंजर, दृश्य देख महिला की माैत #CityStates #Firozabad #Agra #UttarPradesh #Tundla #FormerDistrictPanchayatMemberMurdered #UpPolice #SubahSamachar