Punjab: लुधियाना में पूर्व DGP सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय के बेटे की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचा सिद्धांत
पंजाब के लुधियाना में राज्य के पूर्व डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय के बेटे सिद्धांत चट्टोपाध्याय की कार को दूसरी कार ने टक्कर मार दी। लुधियाना के दंडी स्वामी चौक के पास तेज रफ्तार कार ने सिद्धांत चट्टोपाध्याय की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में वह बाल बाल बच गया। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय सिद्धांत चट्टोपाध्याय की कार में उनके साथ परिवारिक सदस्य भी थे, वह भी बाल बाल बच गए। आरोपी कार चालक पुलिस के आने से पहले अपनी गाड़ी वहीं छोड़ कर फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद थाना डिवीजन आठ की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच के बाद सिद्धांत की शिकायत पर आरोपी दिवांश खन्ना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की कार को जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपी का पता लगाने में जुटी है। सिद्धांत चट्टोपाध्याय ने पुलिस को बताया कि वह किसी काम के सिलसिले में दंडी स्वामी रोड की तरफ जा रहे थे। चौक के पास ही पीछे से आई तेजरफ्तार आई-10 कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर से उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। कार का बोनट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी में बैठे परिजनों के भी चोट आई। जिनका प्राथमिक उपचार करवाया गया है। आरोपी वाहन चालक वाहन छोड़ कर फ्रार हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 15:39 IST
Punjab: लुधियाना में पूर्व DGP सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय के बेटे की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचा सिद्धांत #CityStates #Ludhiana #Chandigarh-punjab #SiddharthChattopadhyayIps #CarAccident #SubahSamachar
