Bareilly News: कैंट बोर्ड में नौकरी के नाम पर 6.50 लाख रुपये की ठगी, पूर्व पार्षद और बेटे पर रिपोर्ट दर्ज
बरेली के कैंट बोर्ड में नौकरी के नाम पर 6.50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। एसएसपी से शिकायत के बाद कोतवाली में पूर्व पार्षद व उसके बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। सिविल लाइंस मिशन कंपाउंड निवासी डार्विन डेविड ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य को बताया कि स्टेशन रोड पर चौबे वाली गली निवासी पूर्व पार्षद एडमिन हरमन से उनका पुराना परिचय था। हरमन ने उनसे कहा कि वह डार्विन डेविड और उनके भाई क्लाइव फ्रांसिस डेविड की कैंटोनमेंट बोर्ड बरेली में नौकरी लगवा देगा। इसके लिए उन लोगों को खर्चा करना पड़ेगा। फर्जी नियुक्ति पत्र थमाया डार्विन का आरोप है कि सितंबर 2024 में अलग-अलग तारीखों पर करीब 6.50 लाख रुपये आरोपी को दिए गए। इनमें 50 हजार रुपये हरमन के पुत्र आशीष हरमन के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। रुपये लेने के बाद आरोपियों ने कैंटोनमेंट बोर्ड का नियुक्ति पत्र देकर ज्वाइन करने के लिए कहा। डार्विन ने बताया कि जब वह नियुक्ति पत्र लेकर कैंटोनमेंट बोर्ड कार्यालय पहुंचे तो अधिकारियों ने बताया कि पत्र पूरी तरह फर्जी है, इस पर नकली हस्ताक्षर और जाली मुहर लगी है। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद पीड़ित ने आरोपी से रुपये वापस करने या फिर नौकरी दिलाने को कहा लेकिन आरोपी लगातार टालमटोल करता रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 14:30 IST
Bareilly News: कैंट बोर्ड में नौकरी के नाम पर 6.50 लाख रुपये की ठगी, पूर्व पार्षद और बेटे पर रिपोर्ट दर्ज #CityStates #Bareilly #Fraud #Fir #Police #SubahSamachar
