MP: अब प्रदेश में उठा वोट चोरी का मुद्दा, कांग्रेस के पूर्व MLA ने लगाए आरोप, कहा-मतगणना से पहले बता दी थी जीत
कांग्रेस के पूर्व विधायक दिलीप गुर्जर ने नागदा-खाचरोद क्षेत्र में हजारों फर्जी वोटर होने का दावा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि 2013 में नरेंद्र मोदी को पांच राज्यों की जिम्मेदारी मिलने के बाद नागदा में 36 हजार वोटर बढ़ गए थे। 2018 के चुनाव से पहले एक सर्वे कराया गया, जिसमें हजारों फर्जी मतदाता मिले थे। उनकी शिकायत पर कई नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए और वे 5 हजार वोटों से चुनाव जीते। गुर्जर ने 2023 के चुनाव परिणाम आने से पहले ही बीजेपी के एक नेता द्वारा सोशल मीडिया पर जीत की भविष्यवाणी करने का भी मुद्दा उठाया है। उन्होंने दावा किया है कि वे इस मामले को राहुल गांधी तक पहुंचाकर मध्य प्रदेश में हुई वोट चोरी का खुलासा करेंगे। दिलीप गुर्जर ने कहा कि बीजेपी के एक नेता ने परिणाम घोषित होने से पहले ही सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बता दिया था कि कौन उम्मीदवार कितने वोटों से जीत रहा है। उस पोस्ट में बीजेपी के तेजबहादुर सिंह को 93,000 वोट, कांग्रेस के दिलीप गुर्जर को 77,000 वोट और निर्दलीय उम्मीदवार को 8,364 वोट मिलने की बात लिखी गई थी। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट से किया था खुलासा दिलीप गुर्जर ने बताया कि 3 दिसंबर को जब चुनाव परिणाम आए तो बीजेपी के तेजबहादुर सिंह को 93,552 और कांग्रेस के दिलीप गुर्जर को 77,625 वोट मिले। इस तरह, बीजेपी उम्मीदवार के वोट में 552 का और कांग्रेस उम्मीदवार के वोट में 625 का मामूली अंतर था। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस मामले को ट्वीट कर उजागर किया था और बताया था कि बीजेपी नेता को परिणाम पहले से पता थे। ये भी पढ़ें:अर्चना मिली, पर सवालों के जवाब बाकी, 13 दिन क्या-क्या हुआ, कैसे उस तक पहुंची GRP जानें सब कुछ शिकायत के बाद भी चुनाव आयोग ने नहीं दिया ध्यान दिलीप गुर्जर ने 2013 और 2018 की वोटर लिस्ट में हुए बदलावों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि 2013 में वोटर लिस्ट के अंतिम प्रकाशन में 36 हजार वोटर बढ़ गए थे, जबकि 2018 में केवल 18 हजार वोटर ही बढ़े। उन्होंने यह भी बताया कि 6 पोलिंग बूथ पर वोटर बढ़ने के बजाय घट गए थे। इसके अलावा, 65 पोलिंग बूथ ऐसे थे, जिनमें 1 से 50 तक ही मतदाता बढ़े थे। गुर्जर ने उस समय चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी, लेकिन उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया। ये भी पढ़ें:अर्चना को किसी से प्यार; घरवाले बना रहे थे शादी का दबाव, पुलिस से छिपाया ये सच; खुले बड़े राज राहुल गांधी ने किया था खुलासा गुर्जर अब इस पूरे मामले को राहुल गांधी तक पहुंचा रहे हैं। वे दावा कर रहे हैं कि मध्य प्रदेश में वोट चोरी का बड़ा खुलासा होगा। राहुल गांधी ने भी 7 अगस्त को वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पर 1 घंटे 11 मिनट तक 22 पेज का प्रेजेंटेशन दिया था। उन्होंने कर्नाटक की वोटर लिस्ट दिखाते हुए वोट चोरी और फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया था। राहुल गांधी ने कहा था कि वोट चोरी का एक संगठित मॉडल पूरे देश में लागू किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 11:22 IST
MP: अब प्रदेश में उठा वोट चोरी का मुद्दा, कांग्रेस के पूर्व MLA ने लगाए आरोप, कहा-मतगणना से पहले बता दी थी जीत #CityStates #MadhyaPradesh #Ujjain #MpNews #UjjainNews #SubahSamachar