Biplab Deb: त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब के घर पर हमला, आगजनी और तोड़फोड़, वाहन भी तोड़े

त्रिपुरा में गोमती जिले के उदयपुर में त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद बिप्लब कुमार देब के पैतृक घर के बाहर मंगलवार देर रात अज्ञात भीड़ ने पुजारियों पर हमला किया। हमलावरो ने देब के घर तोड़फोड़ और आगजनी की। इस दौरान वाहन में भी तोड़फोड़ की। देब के घरयज्ञ करने आए थे पुजारी यह घटना उस समय हुई जब पुजारियों का एक ग्रुप देब के उदयपुर के जामजुरी इलाके के राजनगर स्थित आवास पर पहुंचा। पुजारी बुधवार को देब के पिता की पुण्यतथि के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद के आवास पर यज्ञ करने आए थे। खबरों के मुताबिक, बदमाशों ने संतों पर हमला किया और उनके वाहनों में तोड़फोड़ की। आसपास के लोगों और स्थानीय लोगों ने पुजारियों को बचाया, जिसके बाद हमलावर भाग गए। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। इस बीच, लोगों ने हमलावरों की दुकानों में तोड़फोड़ की। इसके बाद भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। स्थिति को संभालने के लिए उप मंडल पुलिस अधिकारी निरुपम देबबर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देबांजना रॉय मौके पर पहुंचे। पुण्यतिथि से एक दिन पहले पूर्व सीएम के पैतृक घर पर हमले को सीपीएम की साजिश बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि काकराबन के विधायक रतन चक्रवर्ती ने मंगलवार को हमला करने वालों के साथ बैठक की थी। सीपीएम पर शक गहराया क्षतिग्रस्त वाहन मालिक जितेंद्र कौशिक ने कहा, मैं मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर के दर्शन करने आया था। यहां मैं अपने गुरुदेव जी के निर्देश पर बुधवार को होने वाले यज्ञ की तैयारियों को देखने आया था। अचानक एक भीड़ आई, उन्होंने मुझ पर हमला किया और मेरे वाहन में तोड़फोड़ की। वे चिल्लाए कि या तो सीपीआई (एम) होगा या कोई नहीं । घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। इस बीच, प्रदर्शनकारियों ने हमलावरों की दुकानों में तोड़फोड़ की। इसके बाद भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। स्थिति को संभालने के लिए उप मंडल पुलिस अधिकारी निरुपम देबबर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देबांजना रॉय मौके पर पहुंचे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Biplab Deb: त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब के घर पर हमला, आगजनी और तोड़फोड़, वाहन भी तोड़े #IndiaNews #FormerChiefMinisterOfTripuraBiplabDebAncest #SubahSamachar