Hisar News: मोटे मुनाफे के चक्कर में गंवाई गाढ़ी कमाई पूर्व बैंक मैनेजर को लगा 96 लाख का चूना

माई सिटी रिपोर्टरहिसार। मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान रहने की जरूरत है। लालच या जरा सी लापरवाही से आपको जीवन भर की पूंजी से हाथ धोना पड़ सकता है। पुलिस की साइबर सेल के पास हर दिन ठगी के मामले आ रहे हैं। इनमें से अधिकतर की वजह लालच है। हद तो यह है कि पढ़े- लिखे लोग भी आसानी से साइबर ठगों के जाल में फंस रहे हैं। शेयर मार्केट में निवेश पर अच्छे मुनाफे का लालच देकर ठगों ने पंजाब नेशनल बैंक से बतौर मैनेजर सेवानिवृत्त एक व्यक्ति से 96.61 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। मामला छह नवंबर का है। सिरसा रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी पीड़ित ने शिकायत में बताया कि वह पंजाब नेशनल बैंक पंचकूला से मैनेजर के पद से सेवानिवृत्त है। 27 जून को एक व्हाट्सएप कॉल आई। कॉलर ने अपना नाम निकिता शर्मा बताया और कहा कि वह प्रीमियर इनवेस्टमेंट फंड लिमिटेड कंपनी में काम करती है। उनकी कंपनी शेयर मार्केट में निवेश करवाती है और अच्छा लाभ निकालकर देती है। कंपनी सेबी से एफपीआई के रूप में रजिस्टर्ड है और कार्यालय मुंबई और मुख्यालय मॉरिशस में है। इस लड़की से निवेश के बारे में करीब एक माह तक व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत चलती रही। उसकी बातों पर विश्वास कर पीड़ित ने सेवानिवृत्ति के बाद मिली राशि शेयर मार्केट में लगाने का फैसला किया। इसके बाद निकिता ने उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन करवा दिया। इस ग्रुप के एडमिन रोहित कुमार, राजा कुमार और नितिका थे। ये तीनों इस ग्रुप में निवेशकों का निवेश करने के फायदे बताते थे। ग्रुप के माध्यम से एक लिंक भेजकर कुछ जानकारी मांगी। इसके बाद ट्रेडिंग खाता खोल दिया।ठगों ने ट्रेडिंग अकाउंट खोला : पीड़ित ने बताया कि शुरुआत में 3 सितंबर को उन्होंने तीन लाख रुपये ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद 9 सितंबर को 10 लाख रुपये आरटीजीएस करवाए। इसके बाद आरोपी किसी न किसी बहाने पैसे जमा करवाते रहे। 7 अक्तूबर को कंपनी के मुंबई ऑफिस के पते पर गया तो पता चला वहां कोई ऑफिस ही नहीं है। इसके बाद ठगी का पता चला। जांच अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 02:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hisar News: मोटे मुनाफे के चक्कर में गंवाई गाढ़ी कमाई पूर्व बैंक मैनेजर को लगा 96 लाख का चूना #FormerBankManagerLosesHard-earnedMoneyInPursuitOfHugeProfits #DefraudedOfRs96Lakh #SubahSamachar