Sirmour News: नदी क्षेत्र में अवैध प्रवेश और परिवहन पर वसूला 55,000 रुपये जुर्माना

पांवटा साहिब (सिरमौर)। हिमाचल और उत्तराखंड राज्य सीमा पर यमुना नदी क्षेत्र में अवैध रुप से प्रवेश और परिवहन पर वन विभाग की टीम कार्रवाई में जुटी है। रामपुरघाट और भूपपुर क्षेत्रों में टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान तीन वाहन जब्त किए। इन वाहन संचालकों से विभाग ने 55,000 रुपये जुर्माना राशि वसूल की। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब वन टीम के वनखंड अधिकारी हरि, वनरक्षक सुरजीत, अनवर, संदीप और कीर्तन पेट्रोलिंग पर थे। इस बीच रामपुरघाट क्षेत्र में पेट्रोलिंग टीम ने दो ट्रकों को अवैध रूप से नदी मार्ग का प्रयोग करने पर जब्त किया। जब्त ट्रक चालकों से वन क्षेत्र में अवैध ट्रेसपास पर जुर्माना वसूला गया। साथ ही भूपपुर क्षेत्र में भी टीम ने नदी मार्ग से खनन सामग्री ढोते हुए एक वाहन को जब्त कर जुर्माना राशि वसूली। डीएफओ पांवटा साहिब कुनाल अंग्रीश ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि वन टीम ने रामपुरघाट और भूपपुर क्षेत्रों में तीन वाहनों को अवैध रुप से नदी रास्ते का प्रयोग करने पर जुर्माना किया है। नदी क्षेत्रों में अवैध खनन करने वालों पर इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sirmour News: नदी क्षेत्र में अवैध प्रवेश और परिवहन पर वसूला 55,000 रुपये जुर्माना #ForestTeamFine55000RupeesToVehiclesInIllegaleWorkInRiverArea #SubahSamachar