Kangra News: भैरों मंदिर मार्ग तक पहुंची जंगल की आग, ज्वालामुखी क्षेत्र में छाया धुआं
ज्वालामुखी (कांगड़ा)। उपमंडल ज्वालामुखी के सुरानी क्षेत्र से भड़की जंगल की भीषण आग अब प्रसिद्ध भैरों मंदिर मार्ग तक पहुंच चुकी है। आग की भयावहता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि ज्वालामुखी के भैरवा मंदिर परिसर और आसपास के शहर में धुआं ही धुआं फैल गया है। प्रशासन और वन विभाग की कार्रवाई अब तक सीमित और धीमी नजर आ रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगल में आग पांच दिन पहले लगी थी, लेकिन धीरे-धीरे यह विकराल रूप लेती गई और अब भैरों मंदिर से सटे घने जंगलों को अपनी चपेट में ले लिया है। मंदिर मार्ग के संकीर्ण होने से अग्निशमन विभाग को मौके पर पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राजकुमार, नितिन शर्मा, सूरज पटियाल, मुनीश और राकेश सहित कई स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और वन विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में गर्मियों में अक्सर आग लगती है, लेकिन इस बार आग की तीव्रता कहीं अधिक है। वन्य जीवों के लिए भी यह आग खतरा बन गई है। मंगलवार को वन विभाग की टीम ने एक अजगर को जलते जंगल से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि जानवर लगातार जंगल से भागकर रिहायशी इलाकों की ओर आ रहे हैं, जिससे नए खतरे भी उत्पन्न हो रहे हैं। फायर चौकी ज्वालामुखी के फायरमैन जीवन कुमार ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए छोटी गाड़ी भेजी गई है, जो संकीर्ण मार्गों से होते हुए मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रही है। स्थानीय लोगों की संपत्ति का नुकसान न हो इसका भरसक प्रयास किया जा रहा है। वहीं, चौकी प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया कि फायर विभाग का पूरा स्टाफ उपकरणों सहित आग को नियंत्रित करने में जुटा है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आग रिहायशी क्षेत्रों तक न पहुंचे।फायर अलर्ट सिस्टम, वॉच टावर लगने की मांगस्थानीय लोगों ने मांग की है कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए भैरों मंदिर मार्ग जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में फायर अलर्ट सिस्टम, वॉच टावर और विशेष निगरानी टीमें तैनात की जाएं। लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि पांच दिन बाद भी आग पर पूरी तरह नियंत्रण क्यों नहीं पाया जा सका।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 29, 2025, 19:07 IST
Kangra News: भैरों मंदिर मार्ग तक पहुंची जंगल की आग, ज्वालामुखी क्षेत्र में छाया धुआं #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar