Delhi News: साढ़े तीन लाख पौधे बढ़ाएंगे हरियाली, दक्षिणी दिल्ली में एक साल में लगाए जाएंगे 1.30 लाख पेड़

दिल्ली सरकार ने तय किया है कि शहर में जहां भी खाली जगह है, उसे हरियाली से भर दिया जाए। इसके लिए वन विभाग दक्षिणी दिल्ली में ऐसा हरित अभियान शुरू करने जा रहा है, जिसमें करीब साढ़े तीन लाख पौधे लगाए जाएंगे और उनकी पूरी देखभाल भी की जाएगी ताकि वे शहर की खोती सांसें वापस ला सकें। दिल्ली की हवा यदि बीमार है तो उसका इलाज भी कुदरत के पास ही है। यही वजह है कि दक्षिण वन प्रभाग दक्षिणी दिल्ली के जंगलों और खाली पड़ी जगहों पर साढ़े तीन लाख से ज्यादा पौधे लगाने का अभियान शुरू करने के लिए ई टेंडर जारी किया है। सरकार ने तय किया है कि दिल्ली में उतने ही तेजी से पेड़ बढ़ाए जाएंगें, जितनी तेजी से प्रदूषण बढ़ा है ताकि हरियाली जहरीली हवा सोखकर शहर को प्राणवायु दे सके। दक्षिण रेंज में कुल 1,30,000 पेड़, 1,80,000 झाड़ियां और 50,000 बांस लगाए जाएंगे। ये ऐसे पौधे होंगे जो दिल्ली की जलवायु में जल्दी जमे, अधिक बढ़ें और धूल व प्रदूषक कणों को अपने भीतर समेटने की क्षमता रखते हों। वन विभाग का मानना है कि इतने बड़े पैमाने पर पौधारोपण से दक्षिणी दिल्ली के जंगलों में हरित आवरण मजबूत होगा और हवा को प्राकृतिक फिल्टर मिलेगा। पौधे लगाने के बाद होगी नियमित देखभाल ई-टेंडर डाउनलोड करने और दस्तावेज जमा करने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर है और इसी दिन बोली खोली जाएगी। इस पूरे अभियान की निगरानी तुगलकाबाद के दक्षिण वन प्रभाग कार्यालय से होगी। पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा, फेंसिंग, सिंचाई और नियमित देखभाल भी इस योजना का हिस्सा है। विभाग का कहना है कि इस बार उद्देश्य सिर्फ पौधे लगाने भर का नहीं, बल्कि उनके जीवित रहने और मजबूत बनने की गारंटी देना भी तय किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 02:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: साढ़े तीन लाख पौधे बढ़ाएंगे हरियाली, दक्षिणी दिल्ली में एक साल में लगाए जाएंगे 1.30 लाख पेड़ #CityStates #DelhiNcr #NewDelhiLatestNews #SouthDelhiNewsToday #ForestDepartmentDelhi #SubahSamachar