Chandauli News: जयमोहनी रेंज में अवैध कब्जे पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, जेसीबी से ध्वस्त कराई गईं झोपड़ियां
चंदौली जिले के जयमोहनी रेंज में वन विभाग ने शनिवार को चोरमरवा बीट में अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई की। रेंजर अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में चले अभियान में जंगल के बीच बनाई गई झोपड़ियां, कच्चे ढांचे और अवैध खेती को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। पिछले दिनों हरियाबाद बीट में पुलिस बल न मिलने के कारण कार्रवाई टल गई थी। इसके बाद दर्ज केस के आधार पर चोरमरवा बीट में नए कब्जे पर सीधी कार्रवाई का निर्णय लिया गया। रेंजर अमित श्रीवास्तव ने कहा जंगल किसी की निजी जागीर नहीं है। पेड़ काटकर खेती करना और झोपड़ी खड़ी करना पूरी तरह अवैध है। जो लोग समझाने पर नहीं मान रहे, उन्हें हर हाल में हटाया जाएगा। वन और वन्यजीवों को नुकसान पहुंचाने वालों को बिल्कुल नहीं छोड़ा जाएगा। कार्रवाई को मजबूत करने के लिए मझगाईं और नौगढ़ रेंज की टीमें भी जयमोहनी रेंज के साथ मोर्चे पर रहीं। वन दरोगा सोमेश प्रथम, सोमेश द्वितीय, महेंद्र प्रताप, शोभित श्रीवास्तव, प्रशांत कुमार, गुरुदेव, जागृति यादव, सावित्री तथा वन रक्षक प्रेम सिंह, मुलायम सिंह, चंद्रशेखर यादव, भोला नाथ यादव, प्रमोद यादव, निर्भय सिंह, धर्मवीर, अभिषेक, बीरबल, राजेंद्र, शिवपाल सहित बड़ी संख्या में पुरुष और महिला सुरक्षाकर्मी वश्रमिक मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 12:50 IST
Chandauli News: जयमोहनी रेंज में अवैध कब्जे पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, जेसीबी से ध्वस्त कराई गईं झोपड़ियां #CityStates #Chandauli #Varanasi #ChandauliNews #ForestDepartment #UpNews #SubahSamachar
