तेंदुए ने किया महिला का शिकार: ग्रामीण बोले- खेतों में घूम रहा शिकारी; सीसी, ट्रैप...ड्रोन कैमरे सब फेल

यूपी के बहराइच में फखरपुर क्षेत्र के उमरी दहलो गांव में बुधवार देर शाम तेंदुए के हमले में महिला की मौत के बाद पूरे इलाके में दहशत फैली है। बृहस्पतिवार सुबह तेंदुआ बिराहिमडीहा और इंदनापुर गांव में दिखा। वन विभाग ने तेंदुए की तलाश तेज कर दी है। गांव के पास पिंजरे लगाए गए हैं। ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है। बृहस्पतिवार की सुबह बिराहिमडीहा और इंदनापुर गांव के लोग खेत जाने के लिए निकले थे, तभी दोनों गांवों के लोगों ने एक घंटे के अंतराल में तेंदुए को गन्ने के खेतों में जाते देखा। इससे ग्रामीण दहशत में हैं। लोगों का कहना है कि उमरी दहलो में हमला करने के बाद तेंदुआ वहीं से निकलकर इन गांवों के बीच के खेतों की ओर चला गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 05:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




तेंदुए ने किया महिला का शिकार: ग्रामीण बोले- खेतों में घूम रहा शिकारी; सीसी, ट्रैप...ड्रोन कैमरे सब फेल #CityStates #Bahraich #Lucknow #UttarPradesh #BahraichLeopardAttack #FakharpurIncident #UmriDhaloVillage #SubahSamachar