बिहार में पांच विदेशी कोरोना पॉजिटिव: 40 देशों के श्रद्धालुओं को दलाई लामा देेने वाले हैं यहां प्रवचन

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का प्रवचन सुनने के लिए गया में जुट रहे श्रद्धालुओं के बीच से कोरोना की बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। 23 दिसंबर को गया आए विदेशी नागरिकों का कोरोना टेस्ट हुआ था, जिनमें से पांच पॉजिटिव निकले हैं। इनमें तीन बैंकाक और दो म्यांमार के हैं।इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही दलाई लामा के प्रवचन कार्यक्रम को लेकर भी ऊहापोह की स्थिति बन गई है। करीब 40 देशों के 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु प्रवचन के लिए गया में रहेंगे। बिहार में विदेशी पर्यटकों के सबसे बड़े केंद्र गया में कोरोना का मामला सामने आते ही पूरे राज्य में सनसनी फैल गई है। म्यांमार के दूसरे सैलानी की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव मिली जानकारी के अनुसार, 23 दिसंबर को विदेश से आए नागरिकों की रैपिड एंटीजन जांच में बैंकाक का एक नागरिक पॉजिटिव पाया गया था। उस पर्यटक की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में 27 लोगों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई। इनमें से दो और पॉजिटिव निकल गए। यह दोनों भी बैंकाक के ही हैं।इसके अलावा, दूसरी खेप के म्यांमार के यात्रियों में से दो सैलानी कोविड पॉजिटिव पाए गए।रैंडम जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए इन पांच में से चारविदेशी नागरिकों को बोधगया के एक होटल में आइसोलेट कर दिया गया है। म्यांमार का एक सैलानी रिपोर्ट आने के पहले दिल्ली जा चुका था। म्यांमार के दूसरे सैलानी की दोबारा की गई जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई है। बोधगया के होटल में चार आइसोलेट, जांच काउंटर बढ़े पांच विदेशियोंके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में सनसनी फैल गई। सिविल सर्जन रंजन सिंह ने पुष्टि की कि 23 दिसंबर को गया एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर जांच हुई थी, जिनकी सोमवार सुबह रिपोर्ट आई। संक्रमण को नई जगह जाने से बचाने के लिए संक्रमित मिले चारों विदेशी नागरिकों को उसी होटल में आइसोलेट किया गया, जहां वह ठहरे थे। उनके आसपास रहे लोगों का पता लगाया जा रहा है। बोधगया में भी कोरोना जांच के काउंटर खोल दिए गए हैं। गया एयरपोर्ट पर जांच के काउंटर बढ़ा दिए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 10:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बिहार में पांच विदेशी कोरोना पॉजिटिव: 40 देशों के श्रद्धालुओं को दलाई लामा देेने वाले हैं यहां प्रवचन #CityStates #Bihar #Gaya #GayaNews #GayaCovidUpdate #SubahSamachar