Ford: क्या फोर्ड भारत लौटेगी, या हमेशा के लिए कह देगी अलविदा? चेन्नई प्लांट पर बंद होने का खतरा
अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी Ford (फोर्ड) कथित तौर पर चेन्नई स्थित अपने विनिर्माण संयंत्र (मैन्युफैक्चरिंग प्लांट) की समीक्षा के साथ भारतीय बाजार में वापसी पर विचार कर रही है। लेकिन कंपनी के भारत में वापसी की उम्मीदों पर अब खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। कंपनी का चेन्नई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, जो 2022 के बीच से बंद पड़ा है, अब बंद होने की कगार पर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों से जुड़ी नई व्यापारिक मुश्किलें फोर्ड की भारत वापसी की योजनाओं को बड़ा झटका दे सकती हैं। यह भी पढ़ें -MINI John Cooper Works Countryman ALL4:मिनी जॉन कूपर वर्क्स कंट्रीमैन ALL4 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 19:20 IST
Ford: क्या फोर्ड भारत लौटेगी, या हमेशा के लिए कह देगी अलविदा? चेन्नई प्लांट पर बंद होने का खतरा #Automobiles #National #Ford #FordIndia #CarPlant #SubahSamachar