फुटबॉल: लगातार तीसरे साल भी यंग हीरोज के हिस्से रही जिला फुटबाॅल चैंपियनशिप, सभी 9 मैच जीते; पढ़ें अन्य खबरें

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के एंफीथियेटर फुटबॉल मैदान में मोहम्मद रजाउद्दीन मेमोरियल जिला फुटबॉल सुपर लीग का फाइनल मैच बुधवार को यंग हीरोज और यूपीएससी के बीच हुआ। एकतरफा मुकाबले में यंग हीरोज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपीएससी को 4-0 से मात देकर खिताब अपने नाम किया। जिसमें राष्ट्रीय स्तर के तीन खिलाड़ियों ने एक एक गोल दागे। मैच की शुरुआत से ही यंग हीरोज की टीम ने अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया। खेल के तीसरे ही मिनट में, टीम के तेज-तर्रार स्ट्राइकर संजोग यादव ने पहला गोल दागकर यंग हीरोज को 1-0 की बढ़त दिला दी। इस शुरुआती बढ़त ने टीम का मनोबल और बढ़ा दिया, और वे लगातार यूपीएससी के डिफेंस पर दबाव बनाते रहे। पहले हाफ की समाप्ति तक, यंग हीरोज 1-0 से आगे थी। दूसरे हाफ में भी यंग हीरोज का आक्रामक खेल जारी रहा। इसका परिणाम यह हुआ कि खेल के 55वें मिनट में आशीष ने दूसरा गोल दागा। इसके बाद, 62वें मिनट में अबुजर ने और 68वें मिनट में इंद्रदेव कनौजिया ने गोल करके यंग हीरोज की जीत पक्की कर दी। यंग हीरोज ने 4-0 की शानदार जीत के साथ मोहम्मद रजाउद्दीन मेमोरियल वाराणसी जिला फुटबॉल सुपर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया। समापन समारोह में, मुख्य रूप से अरविंद किशोर राय, उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव भूपेंद्र सिंह, डॉ. आरके ओझा, सफर अहमद, जय राम, मुस्ताक अली, नेगी और विनोद कनौजिया आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 16:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फुटबॉल: लगातार तीसरे साल भी यंग हीरोज के हिस्से रही जिला फुटबाॅल चैंपियनशिप, सभी 9 मैच जीते; पढ़ें अन्य खबरें #CityStates #Varanasi #Football #KhelSamachar #SportsNewsToday #VaranasiNews #SubahSamachar