Noida News: कुलबीर सिंह रावत की याद में फुटबॉल टूर्नामेंट 23 से
अंबाला। मिक्की मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला कैंट की तरफ से कुलबीर सिंह रावत की याद में अंडर-15 बॉयज फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 23 से 25 सितंबर तक करवाया जाएगा। इसमें अंबाला की 9 टीमें भाग लेंगी। सभी मैच लीग कम नॉक आउट बेसिक पर खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट मिक्की मॉडल स्कूल से पास आउट हो चुके बच्चे करवा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में जीतने वाली टीम को 5100 रुपये, रनरअप को 3100 रुपये व दोनों टीमों को मेडल और ट्रॉफी दी जाएगी। रोज हर मैच से एक एक बेस्ट प्लेयर चयनित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में मिक्की मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला, केएफए फुटबॉल अकादमी, केंद्रीय विद्यालय संगठन, सिटी यूनाइटेड फुटबॉल क्लब अंबाला सिटी, एमएम इंटरनेशनल स्कूल ए (सद्दोपुर), एमएम इंटरनेशनल स्कूल बी (सद्दोपुर), बीजीएस फुटबॉल अकादमी अंबाला सिटी, दएस डी विद्या स्कूल अंबाला कैंट और डीएवी रिवर साइड अंबाला कैंट की टीमें भाग लेंगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2025, 03:31 IST
Noida News: कुलबीर सिंह रावत की याद में फुटबॉल टूर्नामेंट 23 से #FootballTournamentInMemoryOfKulbirSinghRawatFrom23rd #SubahSamachar