UP: आगरा की हर रात होगी रंगीन...12 बजे तक खुलेंगी खानपान, चाट व चाय की दुकानें, प्रभारी मंत्री ने दिए आदेश

पर्यटन नगरी ताज में अब खानपान, चाट और चाय की दुकानें रात 12 बजे तक खुल सकेंगी। शुक्रवार को सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक के बाद प्रदेश सरकार में पर्यटन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने ये निर्देश दिए। पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि किसी कारोबारी को परेशान न करें। इससे पहले प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर भ्रष्टाचार के आरोप में फतेहपुर सीकरी में तैनात पशु चिकित्सक को हटाने, बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश डीएम को दिए। साथ ही आयुष्मान योजना के इलाज में मनमानी पर पुष्पांजलि अस्पताल की जांच कराने के भी निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने जिले में चल रहे विकास कार्यों तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक नवीन सर्किट हाउस के सभागार में की। बैठक के दौरान विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कारोबारियों को परेशान कर रात 10 बजे से ही जबरन दुकानें बंद कराने के आरोप नगर निगम और पुलिस पर लगाए। कहा कि सपा शासनकाल जैसे गुंडागर्दी नहीं है, ऐसे में दुकानें देर रात तक खुलने दी जाएं। इस पर मंत्री ने दुकानें रात 12 बजे तक खोलने की अनुमति दी। मंत्री ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत करने वाले हर शिकायतकर्ता से फोन पर वार्ता कर समस्या का निस्तारण करें। आयुष्मान कार्ड की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 9,34,353 कार्ड बन चुके हैं। उन्होंने 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने को कहा। सांसद नवीन जैन ने पुष्पांजलि अस्पताल में आयुष्मान कार्डधारक मरीजों को इलाज न देने, अस्पताल में स्थित मेडिकल स्टोर व फार्मेसी से ही दवाओं की खरीद के लिए दबाव बनाने व अवैध निर्माण की बात कही। इस पर मंत्री ने कमेटी बनाकर जांच के निर्देश डीएम को दिए। वहीं, अवैध कब्जे की शिकायत पर ईएसआई अस्पताल को नगर आयुक्त की सुपुर्दगी में देने के निर्देश दिए। टोरंट पावर की समीक्षा में नए कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ता से अनावश्यक एनओसी की मांग व एस्टिमेट की धनराशि जमा करने की शिकायत की गई। प्रभारी मंत्री ने ऐसे मामलों में डीएम को समाधान के निर्देश दिए। बैठक में सांसद नवीन जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, महापौर हेमलता दिवाकर, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, पक्षालिका सिंह, डाॅ. धर्मपाल सिंह, एमएलसी विजय शिवहरे, पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार, जिलाधिकारी अरविंद एम बंगारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। शराब पीकर आने वाले पशु चिकित्सक को हटाएं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया ने फतेहपुर सीकरी में तैनात पशु चिकित्साधिकारी पर शराब पीकर अस्पताल आने, लोगों से बदसलूकी करने और गोवंश की सुपुर्दगी में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। इस पर मंत्री ने तत्काल डॉक्टर को हटाकर लखनऊ से संबद्ध करने के निर्देश दिए। बेघर लोगों को आवास देने को भी कहा। बीएसए पर छुट्टी देने में भ्रष्टाचार का आरोप बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान एमएलसी विजय शिवहरे व विधायक पक्षालिका सिंह ने चाइल्ड केयर लीव (सीसीएल) के मामलों में बीएसए पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। नाराज मंत्री ने इस पर बीएसए को कड़ी फटकार लगाई और जिलाधिकारी को तत्काल जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 02:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: आगरा की हर रात होगी रंगीन...12 बजे तक खुलेंगी खानपान, चाट व चाय की दुकानें, प्रभारी मंत्री ने दिए आदेश #CityStates #Agra #AgraNews #ShopsOpenTillMidnight #FoodBusiness #TourismMinister #PoliceInstructions #TradersRelief #आगराखबर #दुकानेंरात12बजेतक #खानपानव्यवसाय #प्रभारीमंत्रीजयवीरसिंह #SubahSamachar