Hamirpur (Himachal) News: बजट न मिलने से फूड सेफ्टी वैन फेल, त्योहारों में खाद्य जांच ठप
हमीरपुर। बजट न मिलने से हमीरपुर में फूड सेफ्टी ऑन व्हील वाहन अब धूल फांक रहा हैं। सितंबर 2024 में खाद्य सुरक्षा विभाग को यह वाहन प्रदान किया गया था, ताकि जिलेभर में दूध, जूस, सॉस, तेल और अन्य खाद्य पदार्थों की मौके पर जांच की जा सके। वाहन मिलने के बाद विभाग ने सात माह तक जिलेभर में सक्रिय टेस्टिंग की और उपभोक्ताओं को सुरक्षित खाद्य पदार्थ सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।मगर नए वित्त वर्ष में अप्रैल से बजट न मिलने के कारण वाहन फील्ड में काम नहीं कर पा रहा है। स्टाफ को कार्यालय में बैठकर ही काम करना पड़ रहा है। बिना इस्तेमाल के वाहन न केवल जंग खा रहे हैं, बल्कि उनकी बैटरी और लैब उपकरणों के खराब होने का खतरा भी बढ़ गया है। इससे न केवल सार्वजनिक धन की बर्बादी हो रही है, बल्कि खाद्य सुरक्षा की जांच पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।फूड सेफ्टी ऑन व्हील वैन में फूड एनालिस्ट, चालक और एंटेंडेंट नियुक्त किए गए हैं, जो बाजार में जाकर दूध, पानी, जूस, सॉस, स्कवैश और तेल आदि की गुणवत्ता की जांच करते हैं। लेकिन पिछले साढ़े चार माह से जिले में एक भी सैंपल नहीं भरा गया। उपभोक्ताओं का कहना है कि उपकरण मौजूद होने के बावजूद सरकार की लापरवाही के कारण खाद्य सुरक्षा प्रभावित हो रही है और उनका जीवन जोखिम में है।उपभोक्ता और विभाग के लोग दोनों ही सरकार से आग्रह कर रहे हैं कि बजट तुरंत जारी किया जाए, ताकि त्योहारों के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके और जिले में खाद्य सुरक्षा की जांच लगातार जारी रहे।समस्या के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। बजट न मिलने के कारण फूड सेफ्टी वैन से सैंपलिंग का काम नहीं हो पा रहा है। बजट जारी होने के बाद ही कार्य शुरू होगा। -डॉ. अभिषेक ठाकुर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, हमीरपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 17:08 IST
Hamirpur (Himachal) News: बजट न मिलने से फूड सेफ्टी वैन फेल, त्योहारों में खाद्य जांच ठप #HamirpurNews #HamirpurHindiNews #HamirpurTodayNews #SubahSamachar