Agra News: खाद्य विभाग का 13 प्लांटों पर छापा, दो को सुधार के लिए नोटिस
आगरा। इंदौर में हादसा होने के बाद खाद्य विभाग की विशेष टीम ने 13 प्लांटों पर छापा मारकर मानकों की जांच की है। इनमें दो में मानक खराब मिले, इनको सुधार के लिए नोटिस दिया है। पानी की जांच करने के लिए 13 नमूने भी लिए हैं। जांच में फेल होने पर आरओ प्लांट पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। सहायक आयुक्त खाद्य महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शासन स्तर पर विशेष टीम ने बोतल-पैकेट बंद पानी वाली 13 नामी कंपनी और आरओ प्लांट पर छापा मारा। यहां दो के यहां गंदगी मिली। पानी की पैकेजिंग करते वक्त जरूरी मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था। इन पर कार्रवाई के निर्देश मिले हैं। पानी के 13 नमूने लिए हैं, जिसकी लैब में जांच कराई जा रही है। नमूने फेल मिलने के बाद शासन स्तर से मिले निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 06:03 IST
Agra News: खाद्य विभाग का 13 प्लांटों पर छापा, दो को सुधार के लिए नोटिस #FoodDepartmentRaids13Plants #IssuesNoticesToTwoForImprovement #SubahSamachar
