Bahraich News: विश्व शांति की कामना लेकर तपोस्थली पहुंचे थाईलैंड के अनुयायी
कटरा (श्रावस्ती)। बौद्ध तपोस्थली श्रावस्ती पहुंचे थाईलैंड के दल ने बुधवार को बौद्ध तपोस्थली में आनंद बोधि व गंध कुटि पर विशेष प्रार्थना कर विश्व शांति की कामना किया। दल के सदस्यों ने बौद्ध भिक्षु देवानंद के नेतृत्व में बुद्ध मंत्र का जाप करते हुए तपोस्थली के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया गया।बौद्ध भिक्षु देवानंद ने कहा कि श्रावस्ती का कण-कण पूजनीय है। भगवान बुद्ध ने यहां अपने जीवन के सर्वाधिक 24 वर्षावास बिताया। तपोस्थली के भ्रमण के दौरान उन्होंने गंध कुटी, सभामंडप, कौशांबी कुटी, अंगुलिमाल स्तूप, पुरबाराम बिहार, सूर्य कुंड आदि का भ्रमण भी किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में बौद्ध भिक्षु मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 22, 2023, 23:34 IST
Bahraich News: विश्व शांति की कामना लेकर तपोस्थली पहुंचे थाईलैंड के अनुयायी #FollowersOfThailandReachedTaposthaliWishingForWorldPeace #SubahSamachar