Meerut News: लोक कलाकार विजयपाल सांवरिया को किया सम्मानित

मेरठ। राजस्थानी लोककलाकार विजयपाल सांवरिया को स्टार फन ऑफ इंडिया आर्ट ग्रुप मेरठ द्वारा सम्मानित किया गया। अपार चैंबर में आयोजित ''आप आए बहार आई'' कार्यक्रम में संस्था के डायरेक्टर अकरम अब्बासी, विशाल आर्ट ग्रुप के डायरेक्टर टीसी गौतम, वरिष्ठ समाजसेवी साजिद खान, दिलशाद सैफी और रईस अहमद ने शिक्षा और लोकनृत्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें यह सम्मान दिया। संस्था के डायरेक्टर अकरम अब्बासी ने कहा कि उनकी संस्था को ऐसे व्यक्तित्वों की तलाश है जो समाज को नई दिशा प्रदान करते हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 18:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: लोक कलाकार विजयपाल सांवरिया को किया सम्मानित #FolkArtistVijaypalSanwariaWasHonored #SubahSamachar