यूपी में कोहरे की चेतावनी बरकरार : हरदोई और इटावा को छोड़कर अन्य शहरों में न्यूनतम पारा 4 डिग्री से ऊपर दर्ज

गलन भरी बर्फीली ठंड के बीच प्रदेश में कोहरे की चेतावनी मौसम विभाग ने बरकरार रखी है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बुधवार से सर्दियों के तेवर दिन के समय कुछ राहत दे सकते हैं। इन सबके बीच मंगलवार को प्रदेश में इटावा सबसे ठंडा रहा, यहां का न्यूनतम पारा 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हरदोई में न्यूनतम पारा 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लखनऊ समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान 6 से आठ डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। जबकि कुछेक स्थानों पर दिन और रात का पारा मामूली रूप से बढ़ना शुरू हो गया है। बीते दिनों ठंड का रिकॉर्ड बनाने वाले झांसी में न्यूनतम तापमान तो 6.6 डिग्री रहा, जबकि अधिकतम पारा 26.6 डिग्री तक जा पहुंचा। अधिकतम तापमान चुर्क में 23 डिग्री, प्रयागराज में 18.7, फतेहपुर में 19.2, आगरा में 20.8 डिग्री, कानपुर में 19.2 डिग्री, वाराणसी में 17.2 और अलीगढ में 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बुधवार से गलन से और राहत मिल सकती है। हालांकि कहीं-कहीं घना तो कहीं सामान्य कोहरा छाये रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भी प्रदेश के कई शहरों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 22:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी में कोहरे की चेतावनी बरकरार : हरदोई और इटावा को छोड़कर अन्य शहरों में न्यूनतम पारा 4 डिग्री से ऊपर दर्ज #CityStates #Lucknow #UpNews #LucknowNews #UpWeatherNews #UpWeatherToday #UpWeather #यूपीमेंमौसम #यूपीमेंमौसमकाहाल #SubahSamachar