Hisar News: धुंध के कारण हिसार से रात 9.40 बजे दिल्ली जाने वाली बस बंद, ट्रेनें भी हो रही लेट

ट्रेनों और बसों पर धुंध का असर दिखाई देने लगा है। लंबी दूरी की ट्रेनों निर्धारित समय से देरी से पहुंच रही हैं। वहीं हिसार से रात 9 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली जाने वाली रोडवेज बस को बंद कर दिया है। इससे पहले रात 11 बजे चंडीगढ़, रात को 9 बजे जयपुर जाने वाली बस को बंद कर दिया गया है। वहीं, सोमवार को मेरठ-गंगानगर ट्रेन सवा घंटे की देरी से शाम 5.20 बजे पहुंची। गोरखधाम एक्सप्रेस सुबह 9.27 के बजाय सुबह 11.27 बजे पहुंची। इसी प्रकार रेवाड़ी-बठिंडा ट्रेन आधा घंटे की देरी से दोपहर 1.05 बजे पहुंची। लुधियाना-भिवानी ट्रेन सुबह 10.15 बजे के बजाय सुबह 11.05 बजे पहुंची। दिल्ली-बठिंडा ट्रेन 11 जनवरी को रद्द : बीकानेर मंडल के भिवानी-रोहतक रेलखंड पर स्थित भिवानी सिटी रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कारण गाड़ी संख्या 14731, दिल्ली-बठिंडा, गाड़ी संख्या 14732, बठिंडा-दिल्ली एक्सप्रेस 11 जनवरी को रद्द रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 23:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hisar News: धुंध के कारण हिसार से रात 9.40 बजे दिल्ली जाने वाली बस बंद, ट्रेनें भी हो रही लेट #CityStates #Haryana #Hisar #Train #Fog #Cancel #Bus #हरियाणारोडवेज #SubahSamachar