NMC: भारत में मेडिकल प्रैक्टिस का चाहिए लाइसेंस? विदेश से डिग्रीधारक एक सितंबर से करें FMGE EC के लिए आवेदन
FMGE 2025: राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (FMGE) 2025 के अगले सत्र के लिए पात्रता प्रमाणपत्र (Eligibility Certificate) हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का एलान किया है। उम्मीदवार 1 सितंबर 2025 से आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 शाम 6 बजे तक निर्धारित की गई है। आयोग के आचार एवं चिकित्सा पंजीकरण बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि स्क्रीनिंग टेस्ट में बैठने के लिए Eligibility Certificate अनिवार्य होगा। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) दिसंबर 2025 में एफएमजीई परीक्षा का आयोजन करेगा। यह परीक्षा उन भारतीय नागरिकों के लिए है जिन्होंने विदेश से मेडिकल डिग्री प्राप्त की है और भारत में चिकित्सा अभ्यास (Medical Practice) करने का लाइसेंस चाहते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 11:48 IST
NMC: भारत में मेडिकल प्रैक्टिस का चाहिए लाइसेंस? विदेश से डिग्रीधारक एक सितंबर से करें FMGE EC के लिए आवेदन #Education #National #Nmc #SubahSamachar