Meet At Agra 2025: एफमेक का मीट एट आगरा 7 नवंबर से हो रहा शुरू, 15 हजार विजिटर्स होंगे शामिल

आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमेक) का तीन दिवसीय मीट एट आगरा 7 नवंबर से शुरू होगा। 30 देशों के 250 से अधिक एग्जीबिटर्स और करीब 15 हजार विजिटर्स शामिल होंगे। रविवार को सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर पर 100 फीट का तिरंगा स्थापित करते हुए प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया गया है। एफमेक अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने बताया कि मीट एट आगरा का दायरा बढ़ाकर इंड्रस्ट्रियल सपाेर्ट सिस्टम को भी बढ़ावा दे रहे हैं। इसमें फायर फाइटिंग सिस्टम, एयर वाशर, डस्ट कलेक्शन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लान, कंट्रोल पैनल, ट्रांसफार्मर, कम्प्रेशर, सोलर पावर सिस्टम समेत अन्य की स्टॉल लगेगी। चैंबर ऑफ आगरा इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स को भी आमंत्रित किया है। उद्यमियों के लिए सेमिनार भी कराया जाएगा। एफमेक के संस्थापक अध्यक्ष दलजीत सिंह, संरक्षक कुलबीर सिंह और पूर्व अध्यक्ष कैप्टन एएस राणा ने बताया कि मीट एट आगरा के 17वें संस्करण में मशीनरी और टेक्नोलॉजी के साथ-साथ इंडस्ट्रियल सपोर्ट सिस्टम्स के प्रदर्शनी में हिस्सा बनने से उद्यम को फायदा पहुंचेगा। फुटवियर एवं चर्म उद्योग विकास परिषद के चेयरमैन पूरन डावर ने भी आयोजन के लिए बधाई दी हैं। इस मौके पर मनजीत सिंह अलग, नज़ीर अहमद, ललित अरोड़ा, गौतम मेहरा, अरविंद बजाज, मनु अलग, अजीत कलसी, कुलदीप सिंह गुजराल, सुनील मनचंदा, मनोज बजाज आदि मौजूद रहे। आगरा ट्रेड सेंटर की शान बना 100 फीट का तिरंगा आगरा ट्रेड सेंटर पर 100 फीट का तिरंगा स्थापित किया है। ध्वजारोहण करते हुए मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने कहा कि राष्ट्रभक्ति का भाव है तो अमेरिकी टैरिफ समेत अन्य चुनौतियाें का भी सामान किया जा सकता है। उपाध्यक्ष राजीव वासन, राजेश सहगल, महासचिव प्रदीप वासन, सचिव अनिरुद्ध तिवारी, कोषाध्यक्ष चंद्रमोहन सचदेवा ने तिरंगे को सलामी दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 07:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meet At Agra 2025: एफमेक का मीट एट आगरा 7 नवंबर से हो रहा शुरू, 15 हजार विजिटर्स होंगे शामिल #CityStates #Agra #UttarPradesh #ShoeIndustry #MeetAtAgra #Employment #InternationalLeatherFootwearFair #LeatherFootwearFair #FootwearTraders #LeatherFootwear #मीटएटआगरा #AgraNews #SubahSamachar