Sant Kabir Nagar News: मौसम में उतार-चढ़ाव, अस्पताल में बढ़े मरीज

मौसम में उतार-चढ़ाव, अस्पताल में बढ़े मरीजमंगलवार को 900 मरीजों ने ओपीडी में कराया इलाज संवाद न्यूज एजेंसी संतकबीरनगर। मौसम में उतार-चढ़ाव के साथ जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। सबसे ज्यादा सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीज आ रहे हैं। मंगलवार को 900 मरीजों ने ओपीडी में इलाज कराया। सुबह के समय ठंड पड़ती है तो दिन में धूप निकलती है। शाम के समय फिर ठंड बढ़ जाती है। ऐसे में लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे है। संयुक्त जिला अस्पताल में प्रतिदिन वायरल फीवर, खांसी और सर्दी के मरीज आ रहे हैं। ओपीडी में इलाज कराने आए दीपक, मनीषा, सत्यभामा आदि का कहना है कि उन्हें कई दिनों से शरीर में दर्द है। चिकित्सक को दिखाने आए थे। ओसामा, अरविंद का कहना है कि उनके बेटे को कई दिनों से बुखार आ रहा है। चिकित्सक ने दवा दी है, पांच दिन बाद फिर बुलाया है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आरपी राय ने बताया कि बच्चों के बुखार को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है। सुबह के समय ठंड है तो दिन में धूप निकल रही है। मौसम में उतार-चढ़ाव हो रहा है। यदि किसी को बुखार है तो वह इधर-उधर न भटके। सीधे सरकारी अस्पताल में इलाज कराए। उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में खांसी, जुकाम और जोड़ों के दर्द की समस्या शुरू हो जाती है।कोटअस्पताल कीओपीडी में जो भी मरीज आ रहे हैं, उनका इलाज किया जा रहा है। सबसे ज्यादा बुखार, खांसी, हड्डी रोग से संबंधित मरीज आ रहे हैं। आवश्यकता पड़ने पर भर्ती भी किया जा रहा है। -डॉ. ओपी चतुर्वेदी, सीएमएस

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sant Kabir Nagar News: मौसम में उतार-चढ़ाव, अस्पताल में बढ़े मरीज #FluctuationsInTheWeather #IncreasedPatientsInTheHospital #SubahSamachar