पंजाब में पानी का कहर: गांव-गांव तबाही का मंजर, घरों में छह फुट तक पानी, सामान बरबाद... जाएं तो कहां जाएं
पंजाब में लगातार बरसात और बांधों से लगातार पानी छोड़े जाने से हालात बिगड़ने लगे हैं। सड़कें बह जाने की वजह से कई गांवों का संपर्क कट चुका है। घरों को नुकसान पहुंचा है। लोग जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रहे हैं। वहीं लोगों को जान माल की चिंता सता रही है। हजारों एकड़ भूमि, फसलें, नदियों के किनारे बसे गांव डूब चुके हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 11:43 IST
पंजाब में पानी का कहर: गांव-गांव तबाही का मंजर, घरों में छह फुट तक पानी, सामान बरबाद... जाएं तो कहां जाएं #CityStates #Chandigarh-punjab #FloodInPunjab #PunjabFlood #PunjabWeather #SubahSamachar