Flood in Varanasi: इस सीजन में तीसरी बार चेतावनी बिंदु पार कर गईं गंगा, मणिकर्णिका पर एक साथ जल रहीं 12 चिताएं
वाराणसी में गंगा का जलस्तर तीसरी बार चेतावनी बिंदु को पार गया है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक 36 घंटे में ही 1.03 मीटर जलस्तर बढ़ा, जिसके चलते सोमवार को जलस्तर चेतावनी बिंदु पार कर गया, जो चेतावनी बिंदु से रविवार को सिर्फ 33 सेंटीमीटर दूर था। रविवार की रात आठ बजे तक जलस्तर 69.93 मीटर रिकॉर्ड किया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 09:34 IST
Flood in Varanasi: इस सीजन में तीसरी बार चेतावनी बिंदु पार कर गईं गंगा, मणिकर्णिका पर एक साथ जल रहीं 12 चिताएं #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #FloodInVaranasi #VaranasiNews #FloodInUp #SubahSamachar