Flood in Varanasi: पहली बार एक ही सीजन में दो बार आई बाढ़, 24 घंटे में 1.99 मीटर बढ़ा जलस्तर; अलर्ट जारी

गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार तीसरे दिन जारी रहा। 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में 1.99 मीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बाढ़ के कारण निचले इलाकों में दोपहर से ही पलायन भी शुरू हो गया। नदी विज्ञानियों का कहना है कि यह पहला मौका है जब एक ही सीजन में दूसरी बार बाढ़ आई है। बाढ़ की वजह से 32 परिवार के 133 लोगों ने घर छोड़ दिया है। बाढ़ से दो मोहल्ले और एक तहसील प्रभावित हैं। गंगा के जलस्तर में हर घंटे सात सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 10:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Flood in Varanasi: पहली बार एक ही सीजन में दो बार आई बाढ़, 24 घंटे में 1.99 मीटर बढ़ा जलस्तर; अलर्ट जारी #CityStates #Varanasi #FloodInVaranasi #VaranasiNews #FloodInUp #SubahSamachar